इस बॉलर ने क्रिकेट में किया करिश्मा, 6 बाल पर 6 विकेट लेकर रचा इतिहास

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया के क्लब क्रिकेटर एलेड कैरी ने एक ओवर में छह विकेट लेकर क्रिकेट के इतिहास मे एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है जो पहली बार हुआ है। 29 साल के कैरी यहां के गोल्डन प्वाइंट क्रिकेट क्लब के प्लेयर हैं। उन्होंने विक्टोरिया में बॉलरेट क्रिकेट एसोसिएशन के 2 दिन के मैच में ईस्ट बेलेरेट की टीम के 6 खिलाड़ियों को एक ही ओवर में पैवेलियन लौटाकर यह कारनामा किया।cricket-ausf_1485568758

एलेड कैरी ने जिन 6 बल्लेबाजो को आउट किया उनमें से 5 तो अपना खाता भी नही खोल सके थे। अपने 9 ओवरो के दौरान कैरी 8 ओवरो तक एक भी विकेट नही ले सके थे लेकिन अपने 9वें ओवर में जबर्दस्त गेंदबाजी कर उन्होने 6 गेंदो पे 6 विकेट ले लिए।

एलेड कैरी की शानदार गेंदबाजी के बदौलत ईस्ट बेलेरेट की टीम 40 रन पर ऑल आउट हो गई। एलेड ने पहला और दूसरा विकेट स्लिप और विकेटकीपर के हाथों कैच ऑउट करवाया। तीसरा विकेट उन्हें एलबीडब्ल्यू के रूप में मिला, उन्होंने अगले तीनों बेट्समैन को बोल्ड कर अपने रिकॉर्ड में परफेक्ट ओवर दर्ज करवा लिया।

इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक कोई भी गेंदबाज एक ओवर की सभी 6 गेंदो पर विकेट नही ले सका है। एलेड ने कहा, “मुझे अभी भी भरोसा नहीं हो रहा। यह मेरा लकी दिन था। मुझे नहीं लगता है कि मैं फिर कभी ऐसा कारनामा कर पाऊंगा, मेरे पिता यह मैच देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद थे। वे बहुत खुश होंगे और मुझ पर गर्व महसूस कर रहे होंगे।”

कैरी से जब पूछा गया कि एक ओवर में छह सिक्स लगाना ज्यादा कठिन है या फिर छह विकेट लेना तो इस पर उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि दोनों ही कठिन हैं। दोनों ही आमतौर पर नहीं होते। लेकिन छह सिक्स लगाने की तुलना में छह विकेट लेना असाधारण है।”

बता दे कि भारत के युवराज सिंह टी-20 क्रिकेट में एक ओवर में छह सिक्स लगा चुके हैं। उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में यह कारनामा किया था।

वहीं, वनडे में द. अफ्रीका के हर्शेल गिब्स ऐसा कर चुके हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स, भारत के रवि शास्त्री और इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स भी 6 बॉल पर 6 सिक्स लगा चुके हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com