नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद से देश में कैश की किल्लत हो गई है। आम जनता को अनेकों परेशानियों से जूंझना पड़ रहा है। ऐसे में अब भाजपा सांसदों के बीच भी घबराहट बढ़ गई है। एक हिन्दी अखबार को दिए इंटरव्यू में उन्होंने माना की लोगों को दिक्कत हो रही है। सांसदों ने कहा कि नकदी की कमी, एटीएम के बाहर लंबी लाइनों, स्थानीय अर्थव्यवस्था पर बुरे असर के चलते गुस्सा बढ़ रहा है।
इन सांसदों ने माना कि मजदूरों, बुनकरों, सब्जी बेचने वालों, छोटे दुकानदारों और छोटे उद्योग धंधों को नकदी की कमी के चलते समस्या के लिए ग्राउंड रिपोर्ट के चलत चिंताएं हैं और अन्य सेक्टर्स में नौकरियों की कमी सबसे बड़ा खतरा है।