…जन जन की यही पुकार वोट डालो अबकी बार

 नगर सहित जिले के विभिन्न इलाकों में स्कूलों, कालेजों सहित विभिन्न संगठनों की ओर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में शामिल छात्र छात्राओं ने पोस्टर, बैनर तथा नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया।election-commission_1485022694
 
नगर के खीरी बाग स्थित तालीमुद्दीन मदरसा के प्रांगण में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने लोगों को मतदान करने के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। घोसी संवाददाता के अनुसार नगर के मझवारा मोड़ स्थित जूनियर हाईस्कूल  के बच्चों ने शनिवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली को उपजिलाधिकारी घोसी डॉ. राजेश कुमार ने  
हरी  झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल  बच्चे हाथ में मतदाता जागरूकता से संबंधित नारे लिखे तख्ती,बैनर लेकर वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है, आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे। इस अवसर पर सीओ रविंद्र सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी अनिल मिश्रा, कोतवाल आरके सिंह, डा.रामबिलास भारती, रूपेश पांडेय, अनिल श्रीवास्तव, रश्मि पांडेय, रामसिंह, संजयकुमार, रामइकबाल सिंह, सरिता, सुमिताराय, अनीता यादव, अफाकअहमद आदि शामिल रहे।इसी क्रम में  क्षेत्र के पदमीडाड़ स्थित इंदिरागांधी इंटर कालेज तथा जनता जूनियर  हाईस्कूल के बच्चों ने  शनिवार को मतदाता जागरूकता रैली निकला ।रैली को  प्रबंधक मोहित यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सिपाह इब्राहिमाबाद संवाददाता के अनुसार स्थानीय बाजार स्थित वसुंधरा कांवेन्ट विद्यालय के बच्चों ने मतदाता जागरुकता रैली निकाली। विद्यालय के प्रधानाचार्य वीके गुप्ता ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रानीपुर संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के सोनिसा स्थित प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने  शनिवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली।रैली विद्यालय परिसर से  निकलकर पूरे गांव का चक्रमण करते हुए विद्यालय परिसर में आकर सभा में तब्दील हो र्ग। इस अवसर पर अधयापक मनोज मल्होत्रा,सुरेंद्र यादव आदि   मौजूद रहे।इंदारा संवाददाता के अनुसार स्थानीय संत जोसेफ  इंटर कालेज मिशन इंदारा के छात्रों ने मतदाता जागरूकता  रैली  निकाली।  मुख्य अतिथि  प्रधानाचार्य फ़ादर बी मिंज ने रैली को  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।  रैली कालेज परिसर से निकलकर  इंदारा बाजार, कारिमाबाद, ओटोपुर, मेला मैदान होते हुए विभिन्न गांव में  पैदल भ्रमण किया। छात्र हाथों में मतदाताओं को प्रेरित करने  वाले स्लोगन लिखी तख्तियां लहराते हुए  वोट  देना गर्व है जनता  का यह पर्व है, हम भारत की नारी हैं मतदान के हक की बराबरी अधिकारी हैं, जन  जन की यही पुकार वोट डालो अबकी बार, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे।
 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com