छेड़खानी की शिकार किशोरी की मां शनिवार को आरोपी के घर शिकायत लेकर पहुंची तो आरोपी के परिवार वाले पीड़िता की मां पर ही भड़क गए। पीड़िता की मां ने 100 नंबर पर शिकायत की और गांव की अन्य महिलाओं को साथ लेकर पिपराइच थाने पहुंच गईं। लेकिन पुलिस की ओर से कार्रवाई होती न देख महिलाएं भड़क गईं और थाने के बाहर हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे थाने के इंचार्ज दरोगा राम प्रसाद ने कार्रवाई का भरोसा दिलाकर सभी को शांत कराया।
पिपराइच थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला गंगासागर तीर्थ यात्रा पर गई हुई थीं। उनकी 13 वर्षीय बेटी घर में अकेली थी। 11 जनवरी को पड़ोस का एक युवक देर रात घर में घुस आया और किशोरी से छेड़खानी करने लगा। पीड़िता ने शोर मचाया तो साथ में सो रही गांव की युवती जग गई। उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग भी जग गए। इस बीच मौका पाकर आरोपी फरार हो गया। अगले दिन किसान यूनियन के सदस्यों ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया।
शनिवार को पीड़िता की मां घर लौटी तो किशोरी ने सारी बात बताई। वह शिकायत लेकर आरोपी के घर गईं, तो आरोपी के घर वाले भड़क गए। इससे नाराज होकर महिला ने 100 पर सूचना दी और भाकियू ब्लॉक अध्यक्ष कोमल तथा शीला देवी को सारी बात बताई। इसके बाद गांव की महिलाओं के साथ थाने पहुंच गई। वहां भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो सब ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद तब दरोगा ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया, तब जाकर महिलाओं का गुस्सा शांत हुआ।