एटा में स्कूल बस के हादसे का शिकार होने के बाद आरटीओ दफ्तर ने स्कूली वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। आरटीओ की ओर से गठित टीम ने शुक्रवार को 175 वाहनों की चेकिंग की। इनमें 64 वाहनों का चालान करने के साथ ही स्कूली बस समेत 20 वाहनों को सीज किया गया।
शुक्रवार को संभागीय परिवहन अधिकारी राकेश सिंह ने एआरटीओ संदीप कुमार पंकज और संदीप कुमार जायसवाल के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया। दोनों ने जिले भर में स्कूली वाहनों की जांच की। संभागीय परिवहन अधिकारी सिंह ने बताया कि जिले भर में 42 बसों, 11 व्यावसायिक और 11 निजी मारूती वैन का चालान किया गया है। इसके अलावा 10 बसें, पांच व्यावसायिक और पांच निजी मारूति वैन को सीज भी किया गया है। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, जो लोग निजी वाहनों का इस्तेमाल व्यावसायिक तौर पर स्कूलों में कर रहे हैं। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
फिटनेस की जांच आज से
स्कूली वाहनों के फिटनेस की जांच का काम शनिवार से परिवहन महकमा शुरू कर देगा। इसके लिए विभाग की ओर से सभी कर्मचारियों को विशेष हिदायत दी गई है। वहीं रविवार को कैंप लगाकर वाहनों की फिटनेस जांची जाएगी। संभागीय परिवहन अधिकारी राकेश सिंह ने बताया कि स्कूल प्रबंधन अपने वाहनों को लेकर आएंगे और उसी दिन फिटनेस कराकर ले जाएंगे। कोई भी वाहन यहां परिसर में खड़ा नहीं होगा।