ट्रकों का गुल्ला टूटने से आवागमन बाधित

ताड़ीघाट-बारा मार्ग पर नवली के पास और दिलदारनगर में  रक्सहा बाईपास मार्ग पर मंगलवार की रात  ट्रक का गुल्ला टूट गया। जिससे दोनों मार्गों पर घंटों जाम लगा रहा। बुधवार की सुबह ट्रकों को हटवाने के बाद किसी तरह आवागमन शुरू हो सका। दिलदारनगर के रक्सहा बाईपास पर गड्ढे के कारण गुल्ला टूट गया जिससे यातायात बंद हो गया। जाम की वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई।traffic-disrupted-trucks-from-breaking-dash_1484765931
 
देर रात ताड़ीघाट-बारा मार्ग पर नवली इंटर कालेज के पास मार्ग पर मौजूद गड्ढे में एक ट्रक का गुल्ला मंगलवार की रात टूट गया। इस कारण भदौरा बाजार से लेकर मां कामाख्या धाम तक दस किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जाम में स्कूली वाहन, प्राइवेट वाहन, एंबुलेंस के साथ ही पुलिस की गाड़ी फंसी रही।  पुलिस कर्मियों द्वारा ट्रकों  को हटवाया गया । इसके बाद सुबह साढ़े आठ बजे आवागमन सुचारू हो सका।

  सड़क की बदहाली की वजह से इस मार्ग पर जाम लगना सामान्य बात हो गई है।दिलदारनगर क्षेत्र के रक्सहा बाईपास मार्ग पर बुधवार की सुबह करीब 6 बजे बालू  लदा ट्रक का गुल्ला सड़क के गड्ढे में टूट जाने से बीच सड़क पर फंस गया। इसके चलते आवागमन बंद  हो जाने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। जिससे लोगों को परेशानी  उठानी पड़ी। ट्रक को मार्ग से हटवाने पर चार घंटा बाद आवागमन सुचारू हो सका, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

मालूम हो किरक्सहा बाईपास मार्ग इस कदर दयनीय हो गई है कि कब ट्रक फंस जाए या पलट जाए इसका कोई भरोसा नहीं है। ग्रामीणों ने बार-बार विभागीय अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों से मार्ग के मरम्मत की मांग की, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया।

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com