रिलायंस इन्फोकॉम की टेलिकॉम सर्विस जियो का सब्सक्राइबर बेस 7.24 करोड़ हो गया है। फ्री कॉलिंग और डाटा सर्विस की बदौलत कंपनी से कई सारे नए ग्राहक जुड़ रहे हैं। कंपनी इस उपलब्धि पर जल्द ही अपने ग्राहकों को एक और खुशखबरी दे सकती है।
जियो 31 मार्च के बाद भी अपने हैप्पी न्यू ईयर प्लान को जारी रख सकती है। पिछले महीने एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि मार्च के अंत तक रिलायंस जियो के पास 10 करोड़ ग्राहक होंगे। हालांकि, यह भी कहा गया कि जैसे ही कंपनी अपनी सेवाओं के लिए पैसे लेना शुरू करेगी, ग्राहकों की संख्या कम भी होगी। अभी कंपनी की डाटा और वॉयस कॉल सहित सारी सेवाएं मार्च 2017 तक मुफ्त हैं।
सितंबर 2016 में लांच हुआ था जियो
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने सितंबर 2016 में अपनी मोबाइल सर्विस लांच की थी। तब कंपनी ने 31 दिसंबर तक फ्री कॉलिंग और डाटा सर्विस देने का ऐलान किया था। इसके बाद कंपनी ने 2017 के लिए हैप्पी न्यू ईयर प्लान लांच किया था जिसमें कॉलिंग अनलिमिटेड है, पर फ्री डाटा की लिमिट को प्रतिदिन के लिए 1 जीबी कर दिया था।
अब कंपनी इस ऑफर को 31 मार्च के बाद बढ़ा सकती है, ताकि अन्य कंपनियों और मार्केट पर दबदबा बना रहे।
रोजाना जुड़ रहे हैं लाखों नए ग्राहक
जियो से रोजाना लाखों नए ग्राहक जुड़ रहे हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जियो के रणनीतिक और आयोजना प्रमुख अंशुमान ठाकुर ने बताया,‘हमें हर दिन लाखों नये ग्राहक मिल रहे हैं और 31 दिसंबर तक हमारे ग्राहकों की संख्या 7.24 करोड़ को लांघ गई है।’
ठाकुर ने हालांकि इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि वो कब से जियो की सेवाओं को सशुल्क करेगी। ऐसे में यह उम्मीद है कि जियो आगे भी अपनी सेवाओं को फ्री रख सकती है।
जियो ने बयान जारी करके कहा कि अभी भी उसके नेटवर्क से एयरटेल पर की जाने वाली कॉल पर कॉल ड्रॉप की समस्या आ रही है। अभी भी यह 175 प्रति हजार पर है जो कि बहुत ज्यादा है। अन्य नेटवर्क पर की जाने वाली कॉल ड्रॉप दर काफी कम है। ट्राई के नियमों के मुताबिक कॉल ड्रॉप पांच से अधिक नहीं होनी चाहिए।
जियो गीगाफाइबर
टेलीकॉम सेक्टर में तहलका मचाने के बाद अब रिलायंस जियो ने ब्रॉडबैंड सेक्टर में भी तगड़ी प्रतिस्पर्धा देने की तैयारी कर ली है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिलायंस जियो ने मुंबई में ब्रॉडबैंड सेवा शुरू भी कर दी है। हालांकि फिलहाल यह सेवा टेस्टिंग मोड पर है।
इसीलिए इसके लिए अभी आवेदन नहीं किया जा सकता। उल्लेखनीय है कि सितंबर में ही मुकेश अंबानी ने यह बताया था कि रिलायंस जियो ब्रॉडबैंड सेवा फाइबर टू होम सेवा की टेस्टिंग कर रही है।