लोहड़ी पर उमंग, जमकर हुआ भांगड़ा-गिद्दा

सिख समाज के लिए शुक्रवार का दिन लोहड़ी की वजह से खास था। उमंग व उल्लास के इस त्योहार को सभी ने पूरे उत्साह के साथ मनाया। शाम होते ही अग्नि को लोहड़ी समर्पित कर ‘भांगड़ा दे बारी, दूल्हा भट्टी वाला, दूल्हे की ती ब्याही’ जैसे गीतों से भांगड़ा व गिद्दा का जो सिलसिला शुरू हुआ, वह देर रात तक चलता रहा।lohiri_1484335141
 

शहर के सिख बाहुल्य मोहल्लों में शुक्रवार को त्योहार का उत्साह सुबह से ही सिख व पंजाबी घरों में दिखने लगा। तरह-तरह के व्यंजनों के साथ लोहड़ी की तैयारी का क्रम दिन भर चला। शाम होते ही पहले तो लोगों ने अपने-अपने घरों में लोहड़ी जलाई, फिर पहले से नियत सामूहिक स्थान पर पहुंचकर अरदास के साथ लोहड़ी का आनंद लिया। मोहद्दीपुर व पैडलेगंज गुरुद्वारे के समीप अरदास के बाद सामूहिक लोहड़ी जलाई गई। इस दौरान मूंगफली, रेवड़ी, गुड़, छुहारा, मक्का से तैयार लोहड़ी अग्नि को समर्पित किया गया।

महानगर के बैंक रोड, राप्तीनगर, सूरजकुंड, रेलवे कॉलोनी, शाहपुर स्थित पंजाबी कॉलोनियों में भी इसे लेकर पूरा उत्साह व उमंग रहा। वहां भी लोहड़ी जलाई गई और समुदाय की महिलाएं, पुरुष व बच्चों ने मस्ती की और जमकर गिद्दा और भांगड़ा किया। इस दौरान मनमोहन सिंह लाडे, जगनैन सिंह नीटू, तेजपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com