वाहन चेकिंग के दौरान एक करोड़ रुपये मिले

रामपुर कारखाना। हेतिमपुर टोल प्लाजा के पास एक कार से पुलिस ने एक करोड़ दस लाख रुपये बरामद किया। रकम के साथ पुलिस गाड़ी लेकर थाने पहुंची और पड़ताल शुरू की। एसडीएम सदर और आयकर विभाग के अधिकारियों की जांच में रुपया इलाहाबाद बैंक पड़रौना का पाया। इलाहाबाद बैंक के चीफ मैनेजर बीसी दास को रुपये सौंप दिया गया। रकम मिलने की खबर से महकमे में खलबली मच गई थी।_1484242419
वृहस्पितवार को एसओ परमाशंकर टीम के साथ हेतिमपुर प्लाजा पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। उन्होंने गोरखपुर की तरफ से आ रही एक कार को रोका। तलाशी के दौरान गाड़ी की डिकी में रखे बैग में करोड़ों रुपये मिले। पूछताछ में मामला संदिग्ध लगा तो सूचना उच्चाधिकारियों को दी। आनन-फानन में एसडीएम सदर सचिन सिंह पहुंचे।

करीब चार घंटे की पड़ताल में पता चला कि बैग में एक करोड़ दस लाख रुपये हैं, जो पड़रौना की इलाहाबाद बैंक जा रहे थे। रुपये के साथ असिस्टेंट मैनेजर नरेंद्र प्रताप सिंह और एक सुरक्षा गार्ड को रोका गया था।

पुलिस ने आयकर विभाग के अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। जांच के लिए गोरखपुर से आरएम श्रीवास्तव, बीपी सिंह पहुंचे। इस दौरान चौकी इंचार्ज भीष्मपाल सिंह, शैलेंद्र सिंह, अनिल यादव सहित बैंक के अधिकारी मौजूद थे। एसओ ने प्राइवेट गाड़ी से रुपये ले जाने पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने बताया कि बैंक कर्मचारी ने सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया था।

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com