बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी को देखने पहुंची भीड़ पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। हेमा ने शनिवार को कुरुक्षेत्र में इंटरनेशनल गीता जयंती महोत्सव की कल्चरल नाइट में महाभारत के प्रसंगों के साथ भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं को प्रस्तुत किया। हेमा ने द्रौपदी चीरहरण के साथ श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को दिए उपदेश सामने रखे। हेमा का डांस देखने के लिए पुरुषोत्मपुरा बाग में टूरिस्टों और स्थानीय लोंगों की खासी भीड थी।
बेकाबू होती भीड़ को जब पुलिस संभाल नहीं पाई तो लाठीचार्ज करना पड़ा। इंटरनेशनल गीता जयंती महोत्सव ने कुरुक्षेत्र को टूरिस्ट एरिया के रूप में अलग आयाम दिलाए है। इस बार महोत्सव को देखने 14 लाख से ज्यादा लोग पहुंचे। वहीं शिल्प और सरस मेला रविवार को भी जारी रहेगा।
हेमामालिनी ने कहा कि धर्मनगरी में आना उनके जीवन का बड़ा अवसर है। कभी सोचा नहीं था कि यहां उन्हें कार्यक्रम करने का मौका गीता जयंती जैसे बड़े आयोजन में मिलेगा।