ओबामा की फेयरवेल स्पीच के वक्त कहां थी बेटी साशा? सोशल मीडिया में VIRAL हुआ सवाल

इसी महीने यूएस प्रेसिडेंट की पोस्ट से हटने जा रहे बराक ओबामा ने बुधवार को शिकागो में फेयरवेल स्पीच दी थी। तकरीबन 51 मिनट की इस स्पीच में ओबामा ने लोगों का शुक्रिया अदा किया। इस दौरान अपनी फैमिली के बारे में बाते करते हुए उनकी आंखें भी भर आईं। इस मौके पर उनकी पत्नी मिशेल और बेटी मालिया (19) भी मौजूद थीं। लेकिन, मीडिया के लिए यहां सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात थी ओबामा की दूसरी बेटी साशा (16) का मौजूद न रहना। आखिर कहां थी साशा…1_1484202652
 
– ओबामा ने अपनी स्पीच में पत्नी मिशेल को अमेजिंग वुमन और सबसे अच्छी दोस्त बताया।
– उन्होंने आगे कहा, ‘मिशेल और मैं 25 सालों से साथ हैं। वो महज मेरी पत्नी और बच्चों की मां नहीं हैं, वे मेरी बेस्ट फ्रेड हैं।’
– ओबामा ने भावुक होकर कहा कि मुझे एक पिता होने का भी गर्व है। उनके ऐसा कहते ही मिशेल और बेटी मालिया भी भावुक हो गईं।
– इसी दौरान मीडिया का ध्यान इस बात पर गया कि इस मौके पर बेटी साशा मौजूद नहीं थी।
– कुछ देर में ही यह सवाल सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया, जिसका जल्द ही जवाब भी आ गया।
 
कहां थीं साशा?
– दरअसल, साशा का बुधवार सुबह स्कूल में एग्जाम था। इसी के चलते वे वॉशिंगटन में थीं।
– बता दें कि ओबामा का कार्यकाल 20 जनवरी को खत्म हो रहा है। इसी दिन डोनाल्ड ट्रम्प नए प्रेसिडेंट के रूप में शपथ लेंगे।
 
ओबामा के स्पीच की कुछ खास बातें
– ओबामा ने कहा- आप लोगों ने ही मुझे एक अच्छा इंसान और एक बेहतर प्रेसिडेंट बनाया। बदलाव तभी होता है जब आम आदमी इससे जुड़ता है और बदलाव लाता है। हर दिन मैंने लोगों से कुछ न कुछ सीखा।
– ‘डेमोक्रेसी के लिए यूनिटी बनाकर रखनी होती है। यही हमें ऊपर ले जाती है। हम गिरें या उठें, हमें साथ होना चाहिए।’
– हमारी सरकार ने भी ये कोशिश की कि सबके पास आर्थिक मौका हो। हमने यह भी प्रयास किया कि अमेरिका हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रहे।
– ओबामा ने कहा, ‘आने वाले 10 दिन में देश एक बार फिर हमारी डेमोक्रेसी की ताकत देखेगा कि कैसे एक प्रेसिडेंट-इलेक्ट सत्ता संभालता है।’
– ‘मैं यकीन दिलाता हूं कि मेरा एडमिनिस्ट्रेशन ट्रम्प को शांति और बेहतर तरीके से पावर ट्रांसफर करेगा।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com