रिलायंस Jio का मुनाफा 45 फीसदी बढ़ा, तीन माह में जोड़े 2.67 करोड़ नए ग्राहक

टेलीकॉम इंडस्ट्रीज में रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल कंपनी जियो का दबदबा बरकरार है। चालू वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून के बीच रिलायंस जियो का मुनाफा 45 फीसदी बढ़ा है। कंपनी के मुताबिक मुनाफा उछलकर 3,651 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। 

एक साल पहले 2020-21 की इसी तिमाही में जियो को 2,519 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। इसके अलावा रिलायंस जियो की परिचालन आय जून 2021 को समाप्त तिमाही में 9.8 प्रतिशत बढ़कर 18,952 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2020-21 की इसी तिमाही में 17,254 करोड़ रुपये थी।

वहीं, जियो के कुल ग्राहकों की संख्या जून तिमाही के अंत में 44 करोड़ और प्रति ग्राहक औसत आय 138.4 रुपये महीना रही। इसके अलावा रिलायंस जियो ने अप्रैल से जून के बीच 2.67 करोड़ नए ग्राहक जोड़े।

दबाव में हैं प्रतिद्वंदी कंपनियां: रिलायंस जियो के तिमाही नतीजे ऐसे समय में आए हैं जब शुक्रवार को ही जियो की प्रतिद्वंदी कंपनियों एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को झटका लगा है। दरअसल, ये झटका सुप्रीम कोर्ट ने एजीआर बकाया पर दिया है। इन दोनों कंपनियों पर एजीआर बकाया ज्यादा है, ये कंपनियां इसे दोबारा कैल्कुलेट कराना चाहती हैं। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com