दिल्ली-यूपी में जल्द झमाझम बारिश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी जमकर बरसेंगे बादल, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल

मॉनसून अब देश के अलग-अलग हिस्सों में जमकर बरस रहा है। महाराष्ट्र में हो रही भारी बरसात ने राज्य में कोहराम मचा दिया है। वहीं दिल्ली समेत देश के उत्तरी इलाकों में मौसम उमस भरा रहा, लेकिन अब उत्तरी राज्यों को जल्दी ही गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग का कहना है कि अगले सप्ताह में उत्तरी पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र की वजह से पूर्वी और उत्तरी भारत में अगले दो दिनों तक अच्छी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाच प्रदेश में अगले दो दिनों में बहुत ज्यादा बारिश देखने को मिलेगी। तेलंगाना और महाराष्ट्र में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है।

मौसम विभाग ने कहा है कि 22 से 24 जुलाई के बीच देश के पूर्वी और मध्य भारत में भारी बारिश हो सकती है,  गुजरात क्षेत्र, कोंकण और गोवा में भारी से बहुत भारी और पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र और तेलंगाना में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। 

उत्तर प्रदेश में जमकर बारिश

उत्तर प्रदेश में दो दिनों तक बहुत ज्यादा बारिश नहीं होगी लेकिन 25 और 26 जुलाई को यहां कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश देखने को मिल सकती है। इसके अलावा कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिन भारी बरसात का अुनमान जताया गया है।

दिल्ली का मौसम

दिल्ली वालों को अब गर्मी से राहत मिल चुकी है। मॉनसून के प्रभाव में इस हफ्ते खूब बारिश हुई। लेकिन पिछले दो दिनों से बारिश की गति धीमी हो गई है। मौसम विभाग ने कहा है कि शुक्रवार को राजधानी में हल्की बारिश होगी। लेकिन सोमवार से दिल्ली में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। वीकेंड पर दिल्ली में धीमी बारिश होगी, लेकिन उसके बाद भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। राजधानी में मॉनसून की एंट्री भले ही देरी से हुई हो, लेकिन अभी तक यहां पर्याप्त बारिश हो चुकी है। दिल्ली में अब तक 248 मिमी बारिश हुई है।

तेलंगाना और महाराष्ट्र में बारिश से कोहराम

तेलंगाना ने बारिश ने जमकर कोहराम मचा रखा है। मौसम विभाग ने तेलंगाना के 9 जिलों के बारिश का ऑरेंज अलर्ट और 3 जिलों कुमुराम भीम, जगतियाल और वारंगल के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। NDRF और SDRF की टीमों को निर्मल जिले में तैनात किया गया है। बारिश ने लोगों का जम-जीवन प्रभावित कर दिया है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अब तक 100 से ज्यादा लोगों को बचाया जा चुका है।

महाराष्ट्र के मुंबई के गोवंडी इलाके में एक इमारत के ढहने से बड़ा हादसा हो गया जिसमें में 3 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 7 लोग घायल भी हो गए हैं। वहीं कोंकण के महाड तहसील के बिरवाडी गांव के पास शाम हुई मूसलाधार बारिश के कारण लैंड स्लाइड हुआ है जिसकी चपेट में करीब 30 घर आ चुके हैं और 72 लोग लापता हो गए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com