देश में बरकरार है कोरोना संकट, नए मामलों से कम हुई रिकवरी, फिर दर्ज हुए 41 हजार से ज्यादा केस

भारत में कोरोना का संकट लगातार बरकरार है। कुछ दिनों तक मामलों में गिरावट के बाद लगातार दूसरे दिन संक्रमण के 40 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर देश में  कोरोना के 41 हजार 383 नए मामले दर्ज किए गए हैं। चिंता की बात यह है कि आज ठीक होने वालों की संख्या नए मामलों से कम है। इसकी वजह से देश में कोरोना के इलाजरत मरीजों की संख्या घटने की बजाय बढ़ गई है। इस दौरान कोरोना की वजह से 507 लोगों की जान भी गई है। इसके बाद देश में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 4 लाख 18 हजार 987 पर पहुंच गया है। वहीं कुल संक्रमण के मामले अब 3 करोड़ 12 लाख 57 हजार 720 तक पहुंच गए हैं। 

पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 38 हजार 652 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक देश में 3 करोड़ 4 लाख 29 हजार 339 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। कोरोना के एक्टिव मामले कुल मामलों का सिर्फ 1.31 फीसदी ही रह गया है। वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर भी 2.12 फीसदी है। दैनिक संक्रमण दर की बात करें तो बीते 31 दिनों से यह लगातार 3 फीसदी से नीचे रहा है और बुधवार को भी यह 2.141 फीसदी ही था।

अब देश में में कोरोना के 4 लाख 9 हजार 394 इलाजरत मरीज हैं, जबकि कल यह आंकड़ 4 लाख 6 हजार के आसपास था। वहीं, अभी तक कोरोना रोधी टीके की 41 करोड़ 78 लाख, 51 हजार 151 डोज लगाई जा चुकी हैं। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com