पिछले तीन दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से बारिश ने सभी को राहत दिला दी। सोमवार को दिनभर हुई बारिश के बाद एक तरफ जहां लोगों ने राहत की सांस ली वहीं, सड़कों पर भरा पानी लोगों के लिए आफत भी बन गया। सुबह से शाम तक बारिश होती रही जिसके चलते जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। उधर, बारिश ने किसानों के चेहरे खिला दिए। धान की फसल बोने वाले किसानों को बारिश से अधिक फायदा हुआ है।
बता दें कि पिछले तीन दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही थी। इस कारण बिजली की आंख मिचौली का खेल भी खूब चल रहा था। गर्मी से निजात पाने के लिए लोग तरह-तरह के जतन कर रहे थे। मस्जिदों में बारिश के लिए विशेष दुआएं हो रही थी। सोमवार अल सुबह अचानक बारिश हुई तो पारा काफी नीचे चला गया। इससे लोगों ने गर्मी से राहत पाई। सुबह में शुरू हुई बारिश बिना रुके देर शाम तक पड़ती रही। बारिश का पानी नगर के मुख्य मार्गों पर भर गया जिसके चलते राहगीरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। गनीमत यह रही कि बारिश मूसलाधार नहीं हुई, जिससे पानी सड़कों पर रुका नहीं। उधर, बारिश के बाद धान बोने वाले किसानों ने भी राहत की सांस ली है। दिनभर हुई बारिश से धान की फसल को काफी फायदा पहुंचा है। इसके अलावा ज्वार, मक्का, ईख आदि की फसल के लिए भी बारिश काफी लाभदायक साबित हुई है। बारिश से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं। किसानों की माने तो इस समय जितनी बारिश होगी उतनी ही तेजी से फसल बढ़ेगी। बताया कि बारिश ने सिंचाई का आधा कार्य निपटा दिया है। अब केवल खेतों में खाद्य डाला जाएगा।