पीएम मोदी नहीं स्वास्थ्य सचिव कोविड-19 पर सदन के नेताओं को करेंगे संबोधित, विपक्ष ने बताया अपनी जीत

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में कोविड-19 पर सदन में राजनीतिक दलों के नेताओं को संबोधित करेंगे। हेल्थ सेक्रटरी शाम 6 बजे सदन को संबोधित करेंगे और इस दौरान वह नेताओं को सरकार की ओर से किए गए कोरोना प्रबंधन पर प्रजेंटेशन भी दिखाएंगे। पहले यह खबर थी कि पीएम मोदी खुद यह प्रजेंटेशन देंगे, जिसको लेकर विपक्षी पार्टियों ने आपत्ति जताई थी। 

तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने इसे ‘रचनात्मक विपक्ष’ की जीत करार दिया। 

विपक्षी दलों ने रविवार को सर्वदलीय बैठक में संसद परिसर की एक इमारत में कोविड-19 पर सभी दलों के नेताओं को मोदी द्वारा संयुक्त संबोधन दिए जाने के सरकार के प्रस्ताव पर आपत्ति जताई थी और कहा था कि जिस वक्त संसद का सत्र चल रहा है उस वक्त यह ‘बेहद अनियमित’ है। साथ ही बैठक में दावा किया गया था यह नियमों की उपेक्षा करना है।

तृणमूल नेता ब्रायन ने ट्वीट किया,’संसद, रचनात्मक विपक्ष चलता रहे। सर्वदलीय बैठक में संसदीय मामलों के मंत्री ने घोषणा की ‘प्रधानमंत्री एक सम्मेलन कक्ष में कोविड-19पर प्रस्तुति देंगे। हम इस बात पर अड़े रहे कि प्रधानमंत्री का कोई भी बयान संसद के अंदर होना चाहिए। अब सूचित किया गया कि माननीय प्रधानमंत्री की मौजूदगी में स्वास्थ्य सचिव बैठक को संबोधित करेंगे।’

टीएमसी सांसद ने कहा कि विपक्षी दल चाहते हैं कि प्रधानमंत्री महामारी और अन्य मुद्दों पर संसद में बयान दें।

बता दें कि इससे पहले कहा जा रहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम को संसद में दोनों सदनों में विभिन्न दलों के नेताओं से कोराना महामारी और टीकारकरण को लेकर चर्चा करेंगे। पीएम मोदी ने संसद के मानूसन सत्र के शुरू होने के पहले संसद भवन के बाहर पत्रकारों से कहा कि उन्होंने दोनों सदनों के नेताओं से मंगलवार की शाम कुछ समय निकालने का आग्रह किया और कहा कि वह महामारी के संबंध में सारी विस्तृत जानकारी उन्हें भी देना चाहते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com