ब्रिटेन में एक बार फिर से फैला कोरोना, टीके की दोनों डोज ले चुके स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद भी हुए संक्रमित

जाविद ने ट्वीट किया, ‘आज सुबह मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। मैं अपनी पीसीआर जांच के नतीजे का इंतजार कर रहा हूं, लेकिन सौभाग्य से मैंने टीका लगवा लिया था और लक्षण हल्के हैं।’

उन्होंने लिखा, ‘अगर आपने टीका नहीं लगवाया है तो कृपया टीकाकरण कराने के लिए आगे आएं।’ स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट में लिखा, ‘मैंने टीके की दोनों खुराक ले ली थीं और अब तक मेरे लक्षण बहुत ही हल्के हैं।’

वर्ष 2020 में महामारी की पहली लहर के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गए थे। इस बीच, ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण के 51 हजार 870 नए मामले सामने आए, जो 15 जनवरी के बाद सर्वाधिक आंकड़ा है। देश में महामारी से 49 और लोगों की मौत होने की खबर है।

बता दें कि ब्रिटेन में सोमवार से लॉकडाउन के नियम खत्म होने जा रहे हैं। कुछ विशेषज्ञों ने संक्रमण दर अधिक होने के कारण मास्क सहित कुछ कानूनी प्रतिबंध बनाए रखने का आह्वान किया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com