यदि आपके पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है और सूची में नाम है तो वोट देने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप इन पहचान पत्रों की मदद से वोट दे सकेंगे।
आप बूथ पर जाकर पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड समेत अन्य आईडी दिखाकर भी वोट दे सकते हैं।
निर्वाचन आयोग की ओर से जारी यह दिशा-निर्देश जिला निर्वाचन कार्यालय को मिले हैं।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पीएस रावत ने बताया कि ऐसे मतदाता जिनको पहचान पत्र जारी किए गए हैं, उन्हें मतदान केंद्र में पहचान पत्र प्रस्तुत करना है।
इसके अलावा यदि मतदाता का नाम सूची में है तो वे अपनी आईडी दिखाकर मतदान कर सकते हैं।