Zomato के आईपीओ में दांव लगाने का आखिरी मौका, अब तक मिला है ऐसा रिस्पॉन्स

ऑनलाइन फूड मुहैया कराने वाले प्लेटफॉर्म जोमैटो के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस कंपनी के आईपीओ का आज यानी शुक्रवार को आखिरी दिन है। मतलब ये कि निवेशकों के पास आईपीओ में दांव लगाने का आखिरी मौका है। इसके लिए निवेशकों के पास शाम 5 बजे तक का मौका है।

दो दिन के आंकड़े: जोमैटो का आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) खुलने के दूसरे दिन यानी गुरुवार को 4.8 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ। स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों से पता चलता है कि जोमैटो ने बिक्री के लिए 71.92 करोड़ शेयरों की पेशकश की है लेकिन अब तक उसे 344.76 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई हैं।

मार्च 2020 के बाद का सबसे बड़ा IPO: इसे मार्च 2020 के बाद भारत का सबसे बड़ा आईपीओ बताया जा रहा है। बीते साल के मार्च महीने में एसबीआई कार्ड्स का आईपीओ लॉन्च हुआ था। एसबीआई कार्ड्स के आईपीओ पर कोरोना का प्रभाव भी रहा। इस वजह से लिस्टिंग के वक्त एसबीआई कार्ड्स के निवेशकों के निवेश को उम्मीद से कम ग्रोथ मिला था।

एंकर निवेशकों से जुटाए 4,196 करोड़: जोमैटो आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 72 से 76 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। जोमैटो पहले ही एंकर निवेशकों से 13 जुलाई को 4,196.51 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। आईपीओ का आकार पहले के 9,375 करोड़ रुपये से घटकर 5,178.49 करोड़ रुपये रह गया है। जैक मा के एंट समूह समर्थित कंपनी भारतीय यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स में आईपीओ लाने वाली पहली फर्म है। इस आईपीओ के हिसाब से जोमैटो का मूल्यांकन 64,365 करोड़ रुपये बैठता है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com