अलीगढ़ में हेड कांस्टेबल ने मासूम से किया दुष्कर्म का प्रयास, निलंबित

क्वार्सी थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में किराए पर रहने वाले हेड कांस्टेबल ने बुधवार शाम मकान मालिक की मासूम बेटी से दुष्कर्म का प्रयास किया। मासूम के शोर मचाने पर भीड़ ने आरोपी सिपाही को पकड़कर धुन दिया। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस उसे थाने ले गई। जानकारी होते ही एसपी सिटी थाने पहुंच गए। मुकदमा दर्ज कर आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया है।
पुलिस लाइन में तैनात सिपाही की ड्यूटी वर्तमान में कमिश्नरी में थी। वह पास में ही एक मकान में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था। बुधवार शाम मकान मालिक जिम गई थीं। घर पर आठ वर्षीय बेटी अकेली रह गई। आरोप है कि इसी बीच सिपाही ने मासूम को अपने कमरे में बुला लिया और छेड़छाड़ शुरू कर दी। दुष्कर्म का प्रयास किया। आरोपी की हरकत देख मासूम माजरा समझ गई। वह रोती हुई कमरे से बाहर आ गई। तभी मासूम की मां भी जिम से घर पहुंच गई। मां को देख बच्ची रोने लगी। मां के पूछने पर मासूम ने पूरा वाकया बता दिया। मां ने शोर मचाते हुए आरोपी सिपाही को दबोच लिया और पिटाई शुरू कर दी। शोर सुनकर आस पड़ोस के लोग आ गए। गुस्साए लोगों ने भी आरोपी की धुनाई कर दी।
सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी सिपाही को हिरासत में ले लिया और थाने लेकर आ गए। खबर मिलते ही एसपी सिटी, सीओ तृतीय भी थाने पहुंच गए और आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी। पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सिपाही राजवीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

एक सिपाही ने मकान मालिक की बेटी से छेड़छाड़ की थी। आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com