गाजियाबाद में डेल्टा प्लस वैरिएंट के तीन संदिग्ध मरीज मिलने से हड़कंप, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए सैंपल

गाजियाबाद जिले में हाल ही में तीन कोरोना संक्रमितों में गंभीर लक्षण सामने आए हैं, जो डेल्टा प्लस वैरिएंट से मिलते-जुलते हैं। तीनों मरीजों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। मई माह के अंत में दूसरी लहर थम गई थी। इसके बाद से ही तीसरी लहर को लेकर सतर्कता बरती जा रही है।

कुछ राज्यों में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट मिलने लगे हैं। इनके मरीज भी लगातार सामने आ रहे हैं, जिनमें वायरस उनके फेफड़ों को ज्यादा प्रभावित कर रहा है।

बता दें कि शुक्रवार को पतला निवाड़ी में रहने वाले 67 वर्षीय बुजुर्ग को संक्रमण की गंभीर स्थिति में जिला संयुक्त अस्पताल में लाया गया था, जहां से उसे संतोष अस्पताल रेफर कर दिया गया। मरीज की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है। आशंका जताई जा रही कि है वह कोरोना के नए वैरिएंट का संक्रमित हो सकता है।

हालांकि, इसकी पुष्टि जीनोम सीक्वेंसिंग के जरिए ही हो सकेगी। इसके अलावा दो और मरीज गंभीर स्थिति में सामने आए हैं। उन्हें निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। स्वास्थ्य विभाग उनकी छानबीन करने में जुटा है। तीनों मरीजों के परिजनों और संपर्क में आने वालों की कोरोना जांच शुरू कर दी गई हैं। पिछले सप्ताह मुरादनगर की एक महिला में ये लक्षण देखने को मिले थे, जिसका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था।

कोरोना के चार नए संक्रमितों की पुष्टि 

गाजियाबाद जिले में शनिवार को चार लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं, आठ मरीजों ने कोरोना को मात दी। लगातार दूसरे दिन कोरोना के चार नए मरीज मिले हैं। इसी के साथ कुल मरीजों की संख्या 55,574 पर पहुंच गई है, जिसमें से 55,086 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 461 की मौत हो चुकी है। वर्तमान में केवल 27 एक्टिव मामले हैं।
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com