न्यूयॉर्क सिटी पर प्रकृति का कहर, पहले बाढ़ ने डुबोया, अब तूफान से तबाही

अमेरिका न्यूयॉर्क सिटी इन दिनों प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहा है। पहले बाढ़ की चपेट में आए इस इलाके में शुक्रवार को तूफान एल्सा के कहर से जूझना पड़ा। जबर्दस्त बरसात और तेज हवाओं के साथ आए तूफान ने यहां पर भारी तबाही मचाई है। इसके चलते यहां पर काफी नुकसान हुआ है। हवाओं की रफ्तार इतनी तेज थी कि कई पेड़ गिर पड़े। सिर्फ इतना ही नहीं इसके चलते यहां की रेल सेवा भी बाधित हुई।

नेशनल हरीकेन सेंटर ने सुबह 11 बजे जारी ताजा जानकारी में बताया कि हवाओं की रफ्तार 50 मील प्रति घंटे तक जा पहुंची। गुरुवार को बाढ़ से जूझ रहे शहर में तूफान ने और संकट की स्थिति पैदा कर दी है। शहर में कुछ इलाकों में शुक्रवार को छह इंच तक बारिश होने का अनुमान है जिससे कई सड़कें डूब गयीं। बुधवार को तूफान से फ्लोरिडा में एक आदमी की जान जा चुकी है। एल्सा तूफान ने इससे पहले जॉर्जिया में भी तबाही मचाई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com