पीएम मोदी के काशी दौरे व कार्यक्रम पर आज मुहर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी आगमन व कार्यक्रम पर आज पीएमओ की मुहर लग जाएगी। दौरे की संभावित तिथि भी तय हो जाएगी। जिला प्रशासन के अधिकारियों और पीएमओ की बातचीत के बाद यह आश्वासन मिला है। उधर, मजिस्ट्रेट की ओर से सत्यापन के बाद करीब 756 करोड़ रुपये की 79 परियोजनाओं के लोकार्पण और 427 करोड़ रुपये 64 प्रोजेक्ट के शिलान्यास की सूची गुरुवार की शाम मुख्य सचिव प्रदेश सरकार को भेज दी गयी है। शुक्रवार को मुख्य सचिव इन सभी परियोजनाओं व पीएम कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे। तत्पश्चात प्रधानमंत्री कार्यालय, मुख्य सचिव व जिला प्रशासन के साथ दोपहर बाद होने वाली बैठक में कार्यक्रम का रूपरेखा तय हो जाएगी।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के सामने जिन परियोजनाओं का प्रजेंटेशन हुआ था। लगभग उन्हीं परियोजनाओं के लोकार्पण की सूची भेजी गयी है। सभी परियोजनाओं से सम्बंधित कार्यदायी संस्थाओं व एजेंसियों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है।

प्रमुख परियोजनाओं का बनेगा वीडियो

जिलाधिकारी ने सभी बड़ी व महत्वपूर्ण परियोजाओं का वीडियो बनाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि वीडियो में परियोजना के साथ ही उसका उद्देश्य, उससे लाभ और उसकी क्षमता आदि की जिक्र जरूर करें। उन्होंने कहा कि हर भवन का पूर्णता प्रमाणपत्र भी जारी होना चाहिए।

सभा को लेकर चल रहा मंथन

प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान भाजपा की ओर से सभा का आयोजन भी किया जाएगा। सभा के स्थान पर अभी मंथन चल रहा है। अधिकारियों की मानें तो शुक्रवार को पीएमओ से रूपरेखा तय होने के बाद शनिवार को पार्टी पदाधिकारियों संग चर्चा कर उसे भी तय किया जाएगा।

लोकार्पित होने वाली प्रमुख परियोजनाएं

– 186.00 करोड़ से अंतरराष्ट्रीय सुविधा एवं सहयोग केंद्र रुद्राक्ष

62.89 करोड़ से राजकीय चिकित्सालय पांडेयपुर परिसर में 50 बेड का महिला अस्पताल का अनावासीय भवन

– 29.63 करोड़ से बीएचयू में रीजनल इंस्टीट्यूट आफ ऑफथेल्मोलॉजी

– 62.04 करोड़ से 33.91 किमी. लम्बे पंचक्रोशी परिक्रमा मार्ग का चौड़ीकरण एवं मरम्मत

– 50.17 करोड़ से वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर आशापुर क्रासिंग पर आरओबी

– 20.25 करोड़ से राजघाट से अस्सी तक क्रूज वोट का संचालन, चार पार्कों का विकास एवं सुंदरीकरण व 84 घाटों पर सूचना पट्ट

– 19.55 करोड़ से गोदौलिया चौराहे पर मल्टीलेवल टू व्हीलर पार्किंग

– 14.21 करोड़ से मछोदरी स्मार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल व स्किल डेवलपमेंट सेंटर

– 11.95 करोड़ से गंगा नदी के ड्रेजिंग एवं चैनेलाइजेशन

60.63 करोड़ से 80 टीचर रेजिडेंशियल फ्लैट

– 17 करोड़ से बीएचयू में आईयूसीटीई भवन के अंतर्गत पूरे हो चुके एपीजे अब्दुल कलाम मल्टीपरपज भवन

– 45.50 करोड़ से सर सुंदरलाल चिकित्सालय बीएचयू में निर्मित 100 शैयायुक्त एमसीएच विंग

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com