UPSRTC : दो महीने बाद दिल्ली और उत्तराखंड के लिए बस सेवा आज शुरू

कोरोना काल के दौरान दो महीने से बंद पड़ी यूपी से इंटरस्टेट बस सेवा को बुधवार को मंजूरी मिल गई। जिसके तहत यूपी से दिल्ली और उत्तराखंड के बीच बसों का संचालन गुरुवार से शुरू हो जाएगा।

इस संबंध में शासन से जारी दिशा निर्देश पर परिवहन निगम के एमडी ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को बस संचालन शुरू करने के आदेश दिए हैं। कोविड 19 की दूसरी लहर में बीते 7 मई से इंटरस्टेट बस सेवाओं को प्रतिबंधित कर दिया गया था। जिसके तीन महीने बाद शासन ने यूपी से दिल्ली और उत्तराखंड के बीच बस संचालन की अनुमति दे दी। जिसमें पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के बीच बस सेवाओं परप्रतिबंध जारी रहेगा। ऐसे में यात्रियों को यूपी के किसी भी बस अड्डे से दिल्ली और उत्तराखंड जाना आसान: हो जाएगा।

दिल्ली के लिए हर घंटे बस
लखनऊ के आलमबाग और कैसरबाग बस अड्डे से दिल्ली के लिए हर घंटे बसों की सेवा गुरुवार से शुरू होगी। वहीं उत्तराखंड के लिए कैसरबाग बस अड्डे से शाम सात और रात नौ बजे बसें रवाना होंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन सीटों की बुकिंग भी खोल दी गई है। जहां यात्री परिवहन निगम की वेबसाइट पर जाकर एडवांस में सीटों की बुकिंग करा सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com