बिना मास्क के घूम रहे लोगों को डंडा दिखाने वाले नन्हें कोरोना योद्धा को पुलिस ने किया सम्मानित, लोग भी बरसा रहे प्यार

हाथ में डंडा लेकर धर्मशाला में आते-जाते लोगों को मास्क पहनने को बोलने वाला छोटा कोरोना योद्धा आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है। भीड़-भाड़ वाली धर्मशाला की गली में लोगों को मास्क पहनने के लिए कहने वाले नन्हे ‘कोरोना योद्धा’ को न सिर्फ पुलिस ने सम्मानित किया है, बल्कि उसके ऊपर लोग अब प्यार बरसा रहे हैं। दरअसल, बीते दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिसमें एक बच्चा सैलानियों को डंडा दिखाते हुए कह रहा है- मास्क कहां है? मास्क पहनो।

मास्क कहां है…जैसे सवाल पूछकर सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीतने वाले इस छोटे कोरोना योद्धा का नाम अमित है और उसकी उम्र महज पांच साल है। वह अपने माता-पिता के साथ गुब्बारे बेचता है। बीते दिनों गुब्बारे बेचने वाले अमित को मैक्लोडगंज के पास भागसुनाग की सड़कों पर नंगे पांव लोगों से मास्क पहनने के लिए कहते देखा गया। उसका वीडियो इंस्टाग्राम पेज ‘धर्मशालालोकल’ पर शेयर किया गया था, जो काफी वायरल हुआ। 

पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया- इस छोटे बच्चे को धर्मशाला की सड़कों पर लोगों से मास्क पहनने के लिए कहते देखा गया। उसके पास पहनने के लिए जूते भी नहीं हैं। देखिए इन लोगों के खिलखिलाते चेहरे। यहां कौन पढ़ा-लिखा है और कौन अशिक्षित? गुजरात के रहने वाले अमित ने कहा कि मैंने पुलिसकर्मियों को लोगों से मास्क का उपयोग करने के लिए कहते हुए देखा। इसलिए, मैंने सोचा कि मुझे भी यह करना चाहिए, क्योंकि लोग प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे थे। 

5 साल के अमित की इस प्रशंसनीय काम का उसे इनाम भी मिला है। उसकी प्रशंसा के प्रतीक के रूप में स्थानीय पुलिस ने अमित को सम्मानित किया और उसे एक पहाड़ी टोपी, नाश्ता और एक एनर्जी ड्रिंक भेंट की। इतना ही नहीं, ‘धर्मशालालोकल’ के एडमिन ने अमित और उसके भाइयों को गिफ्ट भी दिए। इंस्टाग्राम पेज चलाने वाले अभय कार्की ने कहा कि स्थानीय लोगों से भी मदद मिल रही है। उन्होंने कहा कि एक बुजुर्ग जोड़े ने उन्हें कपड़े उपहार में दिए, जबकि कई उनकी शिक्षा के लिए पैसा देना चाहते हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि वे उसके माता-पिता से बात करेंगे, जो फिलहाल शहर से बाहर हैं।

कांगड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विमुक्त रंजन ने कहा कि पहाड़ी राज्य में स्थिति चिंताजनक है क्योंकि पर्यटक कोविड नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। मैंने निर्देश दिया है कि बड़े पैमाने पर पर्यटकों की आमद से निपटने के लिए मैक्लोडगंज और भासुनाग में पुलिस सहायता कक्ष स्थापित किए जाएं। हम मानदंडों का पालन नहीं करने वालों पर भारी जुर्माना लगाएंगे। रंजन ने कहा कि वह स्थिति की समीक्षा करने के लिए गुरुवार को मैक्लोडगंज और भागसुनाग का दौरा करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com