इंग्लैंड में इस समय विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट जारी है। भारतीय क्रिकेट टीम भी इंग्लैंड दौरे पर ही है, जहां टीम को मेजबान टीम के साथ चार अगस्त से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को ब्रेक मिला हुआ है, जिसमें वह इस समय का आनंद ले रहे हैं। हाल ही में टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री विंबलडन का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचे थे। हालांकि उनसे पहले भी कई भारतीय क्रिकेटर विंबलडन मैच देखने के लिए टेनिस स्टेडियम पहुंच चुके हैं। भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और मौजूदा क्रिकेट कप्तान विराट कोहली भी उन्हीं में से एक हैं। दरअसल ये दोनों दिग्गज 2015 में विंबलडन मैच देखने के लिए पहुंचे थे, जिसे विंबलडन ने हाल में एक बार फिर से याद किया है।
विंबलडन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें सचिन अपनी पत्नी अंजलि के साथ जबकि कोहली बॉलीवुड अभिनेत्री और अब उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ विंबलडन मैच देखने के लिए पहुंचे थे। दोनों भारतीय 2015 में विंबलडन के सेमीफाइनल मुकाबले देखने के लिए पहुंचे थे, जोकि स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर और ब्रिटेन के एंडी मरे के बीच खेला गया था।
उस समय उनके अलावा इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब आर्सेनल के दिग्गज थिएरी हेनरी और मैनचेस्टर यूनाइटेड के मैनेजर सर एलेक्स फर्ग्यूसन भी मैच देखने पहुंचे थे। फाइनल मुकाबला फेडरर और सर्बिया के नोवाक जोकोविच के बीच खेला गया था, जिसमें फेडरर ने जोकोविच को 7–6(7–1), 6–7(10–12), 6–4, 6–3 से हराकर मेंस सिंगल वर्ग का खिताब जीता था।