एयरपोर्ट की बाउंड्री लांघकर रनवे तक पहुंच गया युवक

लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की सुरक्षा को धता बताते हुए एक युवक आठ फुट ऊंची बाउंड्री फांदकर अतिसंवेदनशील क्षेत्र में पहुंच गया। वॉच टावर नंबर पांच पर तैनात सीआईएसएफ जवान ने युवक को रन-वे पर भागते देखा तो उसके होश होड़ गये। तत्काल वायरलेस से क्यूआरटी दस्ते को जानकारी दी। किसी तरह युवक को पकड़ लिया गया।

जौनपुर के मड़ियाहू निवासी युवक पवन कुमार दोपहर पौने तीन बजे वॉच टावर नंबर पांच के पास पहुंचा। बाउंड्री फांदकर अचानक तेजी से दौड़ते हुए अतिसंवेदनशील क्षेत्र रन-वे पर तेजी भागने लगा। वॉच टावर पर सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ के जवान ने इसकी सूचना क्यूआरटी दस्ते को दी। वायरलेस सेट पर सूचना मिलते ही अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई। सीआईएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जवानों की मदद से युवक को पकड़ लिया गया। सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट के. अजय कुमार ने बताया युवक को पुलिस को सौंप दिया गया है। विभागीय स्तर पर भी जांच की जाएगी, आखिर कहां से सुरक्षा में चूक हुई है।

एप्रन पर खड़ा था दिल्ली का विमान

जिस समय युवक रन-वे की ओर दौड़ रहा था, उसके ठीक 10 मिनट बाद दिल्ली का विमान उड़ान भरने वाला था। दिल्ली जाने वाले विमान की उड़ान का समय 2.55 बजे का था। विमान एप्रन पर खड़ा था। अगर युवक समय पर नहीं पकड़ा गया होता तो विमान में बैठे यात्रियों के लिए भी खतरा हो सकता था। खुद उस युवक की भी जान जा सकती थी।

बैकुंठपुर गांव के पास है टावर

जिस वॉच टॉवर नंबर पांच के पास से युवक कूदा, वह बैकुंठपुर गांव से लगकर है। यह भी पता चला है कि वह नशे में था। बताया जा रहा है कि पहले भी इस तरह की हरकत इस तरफ से हुई है। उधर एनएच से लगी बाउंड्री से भी सुरक्षा को खतरा है। जैसे-तैसे काम चलाया जा रहा है।

कुल 12 वॉच टॉवर, तीन शिफ्ट में तैनाती

सुरक्षा के लिए एयरपोर्ट पर कुल 12 वॉच टावर हैं। सभी टॉवर पर आठ-आठ घंटे के लिए एक-एक जवान की तैनाती की जाती है। यानी कुल 24 घंटे में कुल 36 जवान तैनात रहते हैं। सभी के पास वायरलेस और दूरबीन व हथियार मौजूद रहता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com