राजाजीपुरम और केसरी खेड़ा में हंगामा, जेई पर काम कराने के लिए 10 हजार रुपए रिश्वत मांगने का आरोप, जांच के आदेश

बिजली कटौती से नाराज टिकैत राय तालाब और आस – पास के लोगों ने राजाजीपुरम उपकेंद्र पर हंगामा किया। यहां बिजली की वजह से पानी भी नहीं आया। ऐसे में लोगों की परेशानी बढ़ गई। नाराज लोग शनिवार दिन में उपकेंद्र पहुंच गए और उन लोगों ने लेसा अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। आरोप है कि पिछले कई दिन से सुबह ही बिजली काट दी जाती है।

वहीं, दूसरी तरफ केसरीखेड़ा वॉर्ड के पार्षद देवेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में इलाके के लोगों ने प्रदर्शन किया। आरोप था कि सूर्यनगर, दौदाखेड़ा, बलदेवखेड़ा व दीपनगर में रोजाना चार से पांच घंटे बिजली सप्लाई ठप रहती है। उन्होंने जूनियर इंजीनियर पर क्षेत्र में एरियल बंच कंडक्टर डालने के लिए 10 हजार रुपए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। इसकी शिकायत एक्सईएन से की गई। इस पर एक्सईएन ने एक सप्ताह के भीतर एरियल बंच कंडक्टर डालने व बिजली संकट से निजात दिलाने का आश्वासन दिया। जीतू यादव ने कहा कि इलाके में 20 हजार से ज्यादा की आबादी रहती है। आए दिन बिजली संकट से लोगों को जूझना पड़ रहा है। यहां तक की बच्चों की पढ़ाई से लेकर घर के बाकी कई जरूरी काम भी प्रभावित होते है। सुबह – बिजली नहीं आने से घरों में समय से पानी भी नहीं आता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com