ट्रेनें निकालने के लिए क्रॉसिंग बंद होने के कारण लगी वाहनों की कतार
फतेहगंज पूर्वी। लखनऊ हाईवे पर फतेहगंज पूर्वी में हुलासनगरा क्रासिंग पर बुधवार की शाम से लगा जाम आधी रात तक रहा। रात आठ बजे के करीब हुलासनगरा क्रॉसिंग पर लगातार ट्रेन निकलने की वजह से फाटक को बार-बार बंद करने से हाईवे पर ट्रैफिक फंस गया। रातभर लोग जाम में फंसे रहे।
लखनऊ हाईवे पर हुलासनगरा क्रासिंग पर बुधवार रात आठ बजे हुलासनगर क्रासिंग काफी देर तक बंद रही। जिससे क्रॉसिंग के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गईं। जब क्रासिंग खुला तो पहले निकलने की जल्दबाजी में कई वाहन आमने-सामने आ गए और जाम लग गया। कुछ देर में ही जाम फतेहगंज पूर्वी फ्लाईओवर तक पहुंच गया और दूसरी तरफ मीरानपुर कटरा तक एक किलोमीटर की लाइन लग गई।
भीषण जाम लगने के बाद फतेहगंज पूर्वी और मीरानपुर कटरा पुलिस हरकत में आई। हाईवे पर आड़े तिरछे खड़े वाहनों को लाइन में लगा कर एक-एक करके निकलवाने की कोशिश की। छोटे वाहनों को जैतीपुर लिंक रोड और कसरक लिंक रोड से डायवर्ट किया गया लेकिन फिर भी हालात सामान्य नहीं हुए।
इस दौरान जाम में फंसी एंबुलेंस को निकालने के लिए पुलिस को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। कई घंटों की मशक्कत के बाद जाम से कुछ राहत मिल पाई मगर कुछ देर बाद फिर जाम लग गया। रात बारह बजे तक हाइवे पर वाहन रेंगते रहे।