ईंधनों की कीमत में हर दिन उछाल:पंचायत चुनाव बाद 37 दिन में 6 रुपए पेट्रोल तो 4 रुपए डीजल महंगा हुआ, जून माह में 16 बार बढ़े रेट

पेट्रोल और डीजल के रेट लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लखनऊ में मंगलवार को पेट्रोल के दाम में 34 पैसे और डीजल के दाम में 28 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। इसके बाद पेट्रोल की कीमत 95.97 रुपए प्रति लीटर तो डीजल 89.64 रुपए प्रति लीटर बिका। पंचायत चुनाव के बाद पिछले 37 दिन में पेट्रोल के दाम एक-एक, दो-दो पैसा कर करीब 6 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ाए गए। वहीं, डीजल की बात करे तो वह भी करीब 4 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ है। हालांकि पड़ोसी राज्यों से यूपी में पेट्रोल-डीजल सस्ता है।

यदि सिर्फ जून माह की बात करें तो डीजल-पेट्रोल की कीमत में 16 बार बदलाव आया है। ईंधन की कीमतें बढ़ने इसकी वजह से माल भाड़ा और महंगाई बढ़ने लगी है। कारोबारियों का कहना है कि किराया बढ़ना शुरू हो गया है। इसमें सबसे ज्यादा असर लोकल सामान ढोने वालों पर पड़ा है। लखनऊ में जो भाड़ा पहले 600 रुपए था उसके लिए अब 700 से 750 रुपए तक खर्च करने पड़ रहे हैं।

जून माह में 16 बार बढ़े ईंधन के रेट (पैसे में)

तारीखपेट्रोलडीजल
012024
042128
062629
072727
092525
112828
122624
142829
162813
182629
202828
222726
242607
263436
273424
293428

पड़ोसी राज्यों में कितना रेट

राज्यपेट्रोलडीजल
बिहार100.8194.52
पंजाब100.6991.87
दिल्ली98.4689.19
छत्तीसगढ़96.9296.45

ट्रैवेल वालों ने भी बढ़ाया रेट
टूर एंड ट्रैवल का काम करने वाले राजीव शुक्ला बताते हैं कि डीजल और पेट्रोल महंगा होने से प्रति किलोमीटर पर दो रुपये तक का रेट बढ़ गया है। उन्होंने बताया आने वाले दिनों में यह रेट और बढ़ेगा। हालांकि अभी मार्केट भी बहुत गिरा हुआ है। ट्रैवेल वालों के पास काम बहुत कम है लेकिन वह घाटे में काम नहीं कर सकते हैं। बताया कि छोटी गाड़ियां जो पहले 10 प्रति किलोमीटर जाती थी, अब उसके लिए 12 रुपए का भुगतान किया जाता है। उसके अलावा सिंपल इनोवा 12 की जगह 14 और इनोवा क्रिस्टा 14 की जगह 16 रुपए में बुक हो रही है। ऐसे ही ट्रैवलर गाड़ियां जो 18 रुपए में बुक होती थी अब वह 22 से 24 रुपए में जाती है।

तीन माह में 20% बढ़ा माल भाड़ा

उप्र द ट्रक एंड ट्रांसपोर्ट असोसिएशन के अध्यक्ष अरुण अवस्थी ने बताया कि ट्रांसपोर्टरों ने अपना रेट बढ़ा दिया है। 3 महीने में करीब 15 से 20% रेट की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने बताया कि एक ट्रक औसतन दो किलोमीटर प्रतिलीटर का एवरेज देता है। ऐसे में सौ लीटर में दो सौ किलोमीटर की यात्रा होती है। अब एक रुपए की बढ़ोतरी से सौ किलोमीटर का सफर में अपने आप सौ रुपए तक महंगा हो जाता है। अब डीजल चार रुपए महंगा हुआ है। ऐसे में पहले की तुलना हर सौ किलोमीटर पर सफर 400 रुपए तक महंगा हो गया है। ट्रक मालिक इसकी भरपाई व्यापारियों से करते हैं और वह आम आदमी पर रेट बढ़ाकर इस लागत की वसूली करते हैं। ऐसे में सभी जगह महंगाई आना तय है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com