धमतरी। Death Of Leopard: तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से सड़क पार कर रहे एक मादा तेंदुआ की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना में तेंदुआ के सिर व कान में चोटें आई है। गंभीर चोट आने से घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वन विभाग की टीम मामले की जांच में जुट गई है।
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ब्लाक मुख्यालय मगरलोड से 12 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत पठार से सौ मीटर दूर बेन्द्राचुवा जंगल मार्ग पर एक मादा तेंदुआ रोड पार कर रहा था। तेज रफ्तार किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। दुर्घटना में तेंदुआ के सिर व कान में गंभीर चोट आने से घटना स्थल में ही मौत हो गई।
राहगीरों व ग्रामीणों ने घटना की जानकारी वन विभाग को दी। सूचना पाकर वन परिक्षेत्र उत्तर सिंगपुर मोहदी के पठार सर्कल डिप्टी रेंजर संजय वंडलेकर, वनरक्षक पीएल साहू, कीर्तन सिन्हा,सुभाषचंद साहू घटना स्थल पहुंचे। मादा तेंदुआ के शव को वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी अपने कब्जे में लेकर डिपो पठार में ले आए।
मृत तेंदुआ का पोस्टमार्टम किया गया। वन परिक्षेत्र मोहदी के रेंजर पीआर साहू ने बताया कि मादा तेंदुआ की उम्र लगभग डेढ़ वर्ष और वजन 45 किलो है। क्षेत्र में तेंदुआ का विचरण है। ऐसे में आसपास गांव के ग्रामीण जंगल क्षेत्र में न जाए। नहीं तो किसी अनहोनी से इन्कार नहीं किया जा सकता।
तेंदुआ के मरने के बाद आसपास के गांवों के सरपंच गांव में मुनादी कर लोगों को जंगल में जाने से रोक रहे हैं। फिलहाल जंगल क्षेत्र में फुटू, सरईबोड़ा समेत अन्य सामग्री तोड़ने के लिए कोई न जाए, इसकी अपील की जा रही है। जंगली जानवरों के साथ जहरीले सर्प से जान को खतरा बना रहता है।