उत्तर प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाचार्यों, उप प्रधानाचार्यों, प्रधानाध्यापकों तथा शिक्षकों के तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 जून से 2 जुलाई तक मांगे गए हैं। स्थानांतरित शिक्षकों को ट्रांसफर की सूचना भी मोबाइल संदेश के जरिए दी जाएगी। 15 जुलाई को एक वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षक भी आवेदन कर सकेंगे।
उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि स्थानांतरण सत्र 2021-22 में ऑनलाइन तबादले किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सेना अथवा केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों में कार्यरत कर्मियों की पत्नी/पति को तबादले में वरीयता दी जाएगी। यदि पति-पत्नी दोनों सरकारी सेवा में हैं या अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय/महाविद्यालय/तथा बेसिक शिक्षा के अधीन कार्यरत अध्यापक हैं, तो उन्हें भी वरीयता दी जाएगी।
ऑनलाइन आवेदन से लेकर तबादले तक की सभी प्रक्रिया की जानकारी मोबाइल पर संदेश भेजकर दी जाएगी। विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने बताया कि वेबसाइट पर प्रदर्शित रिक्तियों के सापेक्ष प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक अधिकतम 5 विकल्पों का वरीयता क्रम में चयन कर सकते हैं। तबादले के लिए निर्धारित मानक एवं गुणांक के आधार पर वरीयताक्रम तैयार किया जाएगा। गंभीर रोग से ग्रस्त शिक्षकों, दिव्यांगों और 31 मार्च 2021 को 58 वर्ष की आयु पूरी करने वाले आवेदकों को भी वरीयता दी जाएगी।