वाराणसी: बीएचयू में ब्लैक फंगस के तीन मरीजों की मौत, अब तक 62 की जान गई

बीएचयू अस्पताल में दो दिन से ब्लैक फंगस के नए मरीज नहीं मिले हैं लेकिन, तीन मरीजों की मौत हुई है। अब कुल 219 मरीजों में अब तक 62 की मौत हो चुकी है, जबकि 21 मरीजों के डिस्चार्ज होने के बाद 136 मरीजों का इलाज चल रहा है।

बीएचयू में सुपरस्पेशियलिटी ब्लॉक में ब्लैक फंगस के मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। यहां दूसरे, चौथे और पांचवें मंजिल पर मरीज भर्ती हैं। पिछले दो दिनों से जहां मरीजों की संख्या में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है, वही पहले से भर्ती 3 मरीजों की मौत हुई है।

बीएचयू अस्पताल के एमएस प्रोफेसर केके गुप्ता ने बताया कि जिन मरीजों की मौत हुई है, उन्हें ब्लैक फंगस के साथ पहले से डायबिटीज,  सहित अन्य बीमारियां भी थीं। इस समय 136 मरीज भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है। मरीजों के इलाज के लिए इंजेक्शन, जरूरी दवा भी उपलब्ध है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com