हरियाणा के पूर्व मंत्री अजय यादव के आधार कार्ड का दुरुपयोग कर बिहार में खरीदा गया यूरिया, पुलिस से की शिकायत

हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के समधी अजय सिंह यादव ने बिहार में किसी के द्वारा यूरिया उर्वरक की खरीद के लिए उनके आधार कार्ड नंबर का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए रेवाड़ी में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि उन्हें खरीद के संबंध में उनके मोबाइल फोन पर मैसेज प्राप्त हो रहे हैं।

हरियाणा के पूर्व मंत्री अजय यादव ने रेवाड़ी में संवाददाताओं से कहा कि उन्हें हाल ही में उनके मोबाइल फोन पर बिहार के सहरसा के एक डीलर से नीम कोटेड यूरिया खरीदने के तीन मैसेज प्राप्त हुए थे। उन्होंने कहा कि हाल ही में प्राप्त मैसेज 2,394 रुपये की खरीद के लिए थे।

कांग्रेस नेता ने कहा कि मुझे मेरे मोबाइल नंबर पर मैसेज मिला, जिसमें कहा गया है कि यूरिया की खरीद पर किसान के लिए सब्सिडी भारत सरकार द्वारा वहन की जाएगी।

उन्होंने कहा कि पहला मैसेज मिलने के बाद उन्होंने रेवाड़ी के उपायुक्त और एक कृषि अधिकारी को इसकी सूचना दी थी। यादव ने कहा कि प्रारंभिक जांच के बाद उन्हें बताया गया कि हो सकता है कि बिहार में कोई उनके आधार कार्ड नंबर का दुरुपयोग कर रहा हो।

उन्होंने कहा कि यह सोचकर कि यह किसी घोटाले का हिस्सा हो सकता है और कोई बिहार में वास्तविक लाभार्थी किसानों को धोखा दे रहा है, मैंने गुरुवार को यहां साइबर अपराध पुलिस में पुलिस शिकायत दर्ज कराई।

उन्होंने कहा कि मैं हरियाणा से पूर्व मंत्री और छह बार का पूर्व विधायक हूं, अगर मेरे आधार कार्ड का इस तरह दुरुपयोग किया जाता है, तो आम आदमी का क्या होगा? मैं केंद्र और नीतीश कुमार (बिहार के मुख्यमंत्री) से इस मामले पर तत्काल संज्ञान लेने का आग्रह करता हूं, क्योंकि यह किसी तरह का उर्वरक घोटाला हो सकता है, जिसकी जांच की जरूरत है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com