साउथैंप्टन में लगातार हो रही बारिश, नहीं होगा पहले सत्र का खेल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंग्लैंड के साउथैंप्टन शहर के एजेस बाउल स्टेडियम में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल आज से शुरू होना है। शुक्रवार को दिन में 3 बजे टॉस होगा और 3.30 बजे पहले गेंद डाली जाएगी, लेकिन लगता है कि बारिश विलेन बन जाएगी।

साउथैंप्टन में आज सुबह 7 बजे से बारिश हो रही है और आर. अश्विन की पत्नी प्रीति नारायणन ने साउथैंप्टन की जो फोटो ट्विटर पर शेयर की हैं, उनमें पिच पर कवर है। कहा जा रहा है कि पहले सत्र का खेल नहीं हो पाएगा। वैसे टेस्ट मैच के पांचों दिन बारिश की आशंका जताई गई है।

टीम इंडिया ने अपने अंतिम 11 खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। (नीचे देखें लिस्ट) हालांकि पहले दिन बारिश की वजह से व्यवधान पड़ने की संभावना नजर आ रही है। यहां जीतने वाली टीम ना सिर्फ खिताब जीतेगी, बल्कि डब्ल्यूटीसी की पहली चैंपियन बनने का गौरव भी हासिल करेगी। विजेता टीम को 12 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं हारने वाली टीम को 6 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।

क्या हुआ यदि मैच ड्रा या टाई हो गया?

मैच ड्रॉ या टाई होने पर दोनों टीमों में विजेता व उप विजेता की इनामी राशि बराबर बांटी जाएगी। साथ ही खिताब जीतने वाली टीम को वही टेस्ट गदा मिलेगी, जो पहले आईसीसी पुरुष टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष पर रहने वाली टीमों को दी जाती थी। फाइनल ड्रॉ या टाई होने पर दोनों टीमें गदा भी आपस में साझा करेंगी।

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत, इशांत शर्मा, मुहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन।

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कोनवे, टाम लाथम, रोस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग, ट्रेंट बोल्ट, नील वैगनर, टिम साउथी, कोलिन डि ग्रैंडहोम, मैट हेनरी, काइल जेमिसन, टाम ब्लंडेल, एजाज पटेल, विल यंग।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com