अम्बेडकरनगर : शहर से लेकर गांव तक चला टीकाकारण अभियान

वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव की मुहिम में लगाए जा रहे टीके के अभियान में गुरुवार का दिन विशेष अहम रहा। कारण गांवों में टीका लगाने का एक और विशेष अभियान शुरू हुआ। पहले से ही सप्ताह में चार दिन प्रत्येक ब्लाक की चार ग्राम पंचायतों टीका लग रहा था।

अब इन 36 ग्राम पंचायतों के साथ अन्य ग्राम पंचायतों में भी टीकाकरण का विशेष अभियान शुरू किया गया है। इस तरह से गुरुवार से शहर से लेकर गांव तक टीका लगाने की विशेष मुहिम शुरू की गई। अभियान में करीब 103 फीसदी लोगों को टीका लगाया गया। कुल आयोजित 66 सत्र में 6600 को टीका लगाने का लक्ष्य था। इसके मुकाबले 6777 को टीका लगाया गया। डिप्टी सीएमओ डॉ. संजय वर्मा ने बताया कि 102.68 फीसदी को टीका लगाया गया।

1441 युवाओं को लगा टीका: गुरुवार को 18 से 44 साल की आयु के 1441 को पहला टीका लगाया गया। इस आयु वर्ग के एक व्यक्ति को दूसरा टीका भी लगा। दूसरी ओर 45 साल से अधिक आयु के 4496 को पहला और 560 को दूसरा टीका लगा। वहीं अभिभावक स्पेशल में 65 और महिला स्पेशल में 119 को कोरोना रोधी टीका लगाया गया।

कहां कितनी को लगा टीका: ब्लॉक अकबरपुर में 1115 को, जिला अस्पताल में 227 को, ब्लॉक टांडा में 763 को, मेडिकल कॉलेज में 280 को, ब्लॉक भियांव में 528 को, ब्लाक बसखारी में 800 को, ब्लाक कटेहरी 640, ब्लाक जलालपुर में 563 को, ब्लाक रामनगर में 862 को, ब्लाक भीटी में 751 को, ब्लॉक जहांगीरगंज में 476 को कोरोना रोधी टीका लगा।

ठेला-खोमचा व चालकों को लगा टीका: जिला मुख्यालय नगर अकबरपुर में टैक्सी-टेंपो, निजी बस चालकों के साथ पटरी, रेहड़ी, ठेला-खोमचा दुकानदारों के साथ फल सब्जी विक्रेताओं को टीका लगाने का अभियान गुरुवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। एआरटीओ कार्यालय में चालको को टीका लगाया गया। एआरटीओ वीडी मिश्र के निर्देशन में 50 से 44 साल की आयु के 50 चालकों को टीका लगा। दूसरी ओर नगर पालिका में भी 50 अस्थाई दुकानदारों को टीके लगाए गए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com