उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के बिकरू कांड के आरोपी शिवम दुबे उर्फ दलाल के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत गुरुवार को कार्रवाई की गई है। डीएम की रिपोर्ट के के बाद शासन ने एनएसए की कार्रवाई की अनुमति दी है। इसके बाद शिवम के खिलाफ मुकदमा कायम करके जेल में नोटिस तलब करा दी गई। गैंगेस्टर विकास दुबे का रिश्तेदार है शिवम दुबे। जमानत याचिका डालने के बाद उसके खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की गई है।
बिकरू कांड के पहले आरोपी पर हुए एनएसए की कार्रवाई
जुलाई-2020 में कानपुर के बिकरू गांव में पुलिसवालों पर गोलियां बरसाने के आरेापित शिवम पर एनएसए लगा दिया गया है। वह पिछले साल ही 23 जुलाई को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था। कानपुर (रेंज) के आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि शिवम की तरफ से बीते दिनों अदालत में जमानत अर्जी दायर की गई थी।
वह जेल से बाहर आता तो कानून-व्यवस्था के लिए खतरा पैदा हो सकता था। इसे देखते हुए मजिस्ट्रेट और शासन की सहमति के बाद जेल में शिवम को एनएसए का नोटिस तामील करा दिया गया। बिकरू कांड के किसी आरोपित पर एनएसए की यह पहली कार्रवाई है। बाकी मामलों में कानूनी राय के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।
पुलिस पर ताबड़तोड़ बरसाई थी गोलियां
बिकरू में 2 जुलाई की रात चौबेपुर पुलिस गैंगेस्टर विकास दूबे को गिरफ्तार करने गई थी। पहले से घात लगाए बैठे विकास और उसके गैंग ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थी। इसमें 8 पुलिसवाले शहीद हो गए थे। विकास के खास गुर्गों में शुमार शिवम दूबे ने प्रभात और अन्य के साथ छत पर चढ़कर पुलिस पर गोलियां बरसाई थीं। शिवम ने अपने चाचा की डबल बैरक बंदूक से पुलिस पार्टी पर जमकर फायर झोंके थे। 23 जुलाई को गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में उसने यह सब कबूला था।