फादर्स डे के लिए सज गए बाजार, आकर्षक उपहारों की हो रही खरीदी

20 जून को फादर्स डे है जिसके लिए बाजार सज कर तैयार हो चुके हैं। बाजार में एक से बढ़ एक उपहार मिल रहे हैं। जो फादर्स डे पर अपने पापा को खास महसूस कराने के लिए काफी मददगार साबित होंगे। इनमें कई बच्चे ऐसे भी हैं जो अपने पापा के लिए अपने हाथों से खास उपहार तैयार कर रहे हैं।

फादर्स डे के लिए अब काफी कम दिन शेष रह गए हैं। अनलॉक होने से फादर्स डे मानने की तैयारियां भी जोर शोर से हो रही है। होटल, रेस्तरां सभी खुल चुके हैं। जो सेलिब्रेशन पहले घर पर होने वाला था। अब वो सेलिब्रेशन किसी अच्छी जगह पर आउटिंग के साथ होगा। इसके लिए युवाओं में खास उत्साह देखने को मिल रहा है।

कस्टमाइज उपहारों की बढ़ी मांग : बाजार में इन दिनों कस्टमाइज उपहारों को काफी पसंद किया जा रहा है। चाहे फिर वो टी-शर्ट हो, पेन ड्राइव, पेन, पर्स, लैपटॉप कवर, मोबाइल कवर इन सभी को कस्टमाइज कराया जा रहा है। ये सभी लोगों के बजट में होने के साथ ही बेहद खास उपहार के तौर पर पसंद किए जा रहे हैं।

इनके साथ ही ग्रीटिंग कार्ड भी स्पेशल मैसेज के साथ पर्सनलाइज कराए जा रहे हैं। इनकी कीमत 200 रुपये से शुरू होकर दो हजार रुपये तक है।

आउटिंग के साथ होगा सेलिब्रेशन : खुशी सिंह ने बताया कि फादर्स डे को पहले घर पर ही मनाने की तैयारी थी, लेकिन अब अनलॉक हो गया है। अब फादर्स डे के मौके पर आउटिंग के साथ सेलिब्रेशन होगा।

पापा के लिए कस्टमाइज एसेसरीज ऑर्डर की है। जो हमेशा पापा के साथ रहेंगी और उन्हें हर पल खास महसूस कराएंगी। फादर्स डे सेलिब्रेशन खास तरीके से मनाने के लिए प्लानिंग अभी भी चल रही है।

हैंडमेड उपहार देखकर पापा को होगी खुशी : अदिती शर्मा ने बताया कि वो अपने पापा के लिए हैंडमेड ग्रीटिंग कार्ड तैयार कर रही हैं। जिसे देखकर पापा को बेहद खुशी होगी। इसके साथ ही पापा के लिए टी-शर्ट पेंटिंग कर रहीं हैं। इस तरह से फाडर्स डे की तैयारी कर रहे हैं। इसके साथ ही पापा को अन्य उपहार भी देंगे और पूरा दिन सिर्फ पापा के लिए होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com