जनपद में कोविड संक्रमण से बचाव के लिए जहां लोग शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन कर रहे हैं, वहीं कोविड वैक्सीनेशन के लिए भी लोगों में जागरूकता उत्पन्न हुई है।
लोग स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचकर कोविड वैक्सीन ले रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें लोगों का वैक्सीनेशन कर रही हैं। सीएमओ डा. अनिल कुमार ने बताया कि बुधवार को 45 वर्ष से अधिक आयु के 486 लोगों को पहली डोज, 35 लोगों को दूसरी डोज दी गई।
इसी तरह से 18 साल से अधिक आयु के 745 लोगों को वैक्सीन दी गई है। इस तरह से कुल 1266 लोगों ने कोविड का टीका लगवाया है।