भोजपुरी गानों और फिल्‍मों में अश्‍लीलता के खिलाफ कानून बनाने की मांग, रविकिशन ने यूपी-बिहार सरकार से की ये मांग

भोजपुरी फिल्‍मों और गानों में अश्‍लीलता का मुद्दा नया नहीं है लेकिन अब इस पर रोक लगाने की मांग जोर पकड़ रही है। भाजपा सांसद रविकिशन ने बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को पत्र लिखकर इसके खिलाफ कानून बनाने की मांग की है। 

सांसद ने दोनों राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों के अलावा केंद्रीय मंत्रियों को भी चिट्ठी लिखी है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और संस्कृति मंत्रालय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल को भी उन्‍होंने यह पत्र भेजा है। सांसद ने कहा कि भोजपुरी के समृद्ध इतिहास और बोली की मिठास को भुलाकर इसकी फिल्‍मों और गानों के जरिए अश्‍लीलता फैलाने जा रही है।

सांसद रविकिशन ने पत्र में लिखा कि इस अश्लीलता पर रोक लगाने के लिए कठोर कानून बनाया जाना चाहिए। कानून के बिना इस पर रोक लगाना सम्‍भव नहीं लग रहा है। 

सांसद ने ये लिखा है पत्र में 
सांसद रविकिशन ने अपने पत्र में लिखा है- ‘भोजपुरी भाषा में अनेकों फिल्में बनी हैं, जो आज भी हमारे कानों में गूंजती हैं। परन्तु पिछले कुछ दशक में भोजपुरी फिल्म और विशेषकर उसके गानों में काफी गिरावट आई है। आज के भोजपुरी फिल्म और गाने अश्लीलता के पर्याय बन गए हैं। यह गंभीर चिंता का विषय है।’

भोजपुरी सिनेमा के स्‍टॉर हैं रविकिशन 
राजनीति में आने से पहले रविकिशन एक फिल्‍म अभिनेता के तौर पर पहचाने जाते थे। इस क्षेत्र में भोजपुरी सिनेमा ने ही उन्‍हें पहचान दी। भोजपुरी फिल्‍मों के जरिए उन्‍होंने बड़ा नाम कमाया।

रविकिशन ने वर्ष 2019 में गोरखपुर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीता। यह सीट सीएम योगी आदित्‍यनाथ के मुख्‍यमंत्री बनने के बाद इस्‍तीफा देने के चलते खाली हुई थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com