Big News: दिग्गज अभिनेता पद्म श्री ओमपुरी का निधन

बहुत कम एक्टर ऐसे हुए हैं जिन्होंने अपनी शक्ल सूरत के बजाय अपनी अभिनय क्षमता से पहचान बनायी, ओम पुरी उन सबके लिए एक मिसाल हैं!

287_685_pi-1

 

मुंबई। दिग्गज अभिनेता ओमपुरी का शुक्रवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वो 66 साल के थे। उनके आकस्मिक निधन से बॉलीवुड सदमे में है। पद्म श्री ओमपुरी ने ‘अर्ध्य सत्य’, ‘धारावी’ ‘मंडी’ जैसी सैकड़ों फ़िल्मों में सशक्त अभिनय किया है।

अर्द्ध सत्य’ अभिनेता ओमपुरी अब सिर्फ यादों में

ओम पुरी ने अपने फ़िल्मी सफर की शुरुआत मराठी नाटक पर आधारित फ़िल्म ‘घासीराम कोतवाल’ से की थी। वर्ष 1980 में रिलीज ‘आक्रोश’ ओम पुरी के सिने करियर की पहली हिट फ़िल्म साबित हुई। ओम पूरी ने अपनी हिंदी सिनेमा करियर में कई सफल फ़िल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय का परिचय दिया है। एक बिना फ़िल्मी परिवार से होने के कारण उन्हें हिंदी सिनेमा में अपनी जगह बनाने के लिए काफी कड़ा संघर्ष करना पड़ा। उन्हें हिंदी सिनेमा में अपनी बेहतरीन अभिनय के चलते कई पुरुस्कारों से भी नवाजा गया है। अशोक पंडित ने ट्वीट कर बताया कि इस ख़बर से वो शॉक हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com