Live Photos Solar Eclipse 2021: यहां देखें सूर्य ग्रहण की शुरुआत से लेकर आखिरी तक की तस्वीर

LIVE Surya Grahan 2021 Timings: साल का पहला सूर्यग्रहण शुरू हो चुका है। आज का सूर्य ग्रहण उत्तरी ध्रुवीय क्षेत्र के कई हिस्सों में देखा जा सकेगा। भारत में यह कुछ ही इलाके में दिखाई देगा। भारत में अरूणाचल प्रदेश व लददाख के सीमावर्ती क्षेत्रों का स्पर्श कर आगे निकल जाएगा। कनाडा, यूरोप रूस, ग्रीनलैंड, उत्तरी एशिया व उत्तरी अमेरिका में सूर्य ग्रहण स्प्ष्ट नजर आएगा। सूर्यग्रहण दोपहर 1.42 बजे शुरू हो चुका है और यह शाम 6 बजकर 41 मिनट तक देखा जा सकेगा। आज के सूर्य ग्रहण में दुर्लभ खगोलीय घटना में ‘रिंग आफ फायर’ यानी सूर्य आग के छल्ले में लिपटा हुआ नजर आएगा। आप यहां सूर्य ग्रहण की शुरुआती से लेकर आखिरी तक की तस्वीरें देख सकते हैं –

भारत में इसलिए खास है यह सूर्य ग्रहण

भारत में आज सूर्य ग्रहण का इसलिए भी विशेष महत्व है क्योंकि शन‍ि जयंती और वट साव‍ित्र‍ी व्रत भी आज ही है। देश के कुछ ही हिस्से में सूर्य ग्रहण दिखाई देगा इसलिए सूतक के नियम लागू नहीं होंगे। इस दौरान सूर्य वलयाकार दिखाई देगा और ‘रिंग ऑफ़ फ़ायर’ या ‘आग के छल्ले’ के दर्शन हो सकते हैं। वलयाकार सूर्य ग्रहण तब होता है जब सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी एक सीधी रेखा में आते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com