सक्रिय संक्रमितों की संख्या और घटकर 607 हुई, जिला प्रशासन ने जताई बाजार खोलने पर सहमति
हालांकि शुक्रवार को भी दो मौत, 11 नए संक्रमित भी मिले
बरेली। जिले में शुक्रवार को सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या और घटकर 607 पहुंच गई। जिला प्रशासन ने इसके बाद सोमवार से बाजार खोलने की अनुमति देने पर सहमति जता दी है। दरअसल शासन की गाइड लाइन के मुताबिक छह सौ से कम सक्रिय संक्रमित होने पर ही दिन में कर्फ्यू हटाने का निर्णय लिया जा सकता है। माना जा रहा है कि शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी के दौरान जिले में सक्रिय संक्रमितों का ग्राफ इसके नीचे पहुंच जाएगा।
जिला सर्विलांस अधिकारी एसीएमओ डॉ. रंजन गौतम ने बताया कि शुक्रवार को 88 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अस्पतालों में भर्ती कुछ गंभीर मरीजों की भी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है लिहाजा उनके भी जल्द स्वस्थ होने की उम्मीद है। शुक्रवार को अलग-अलग कोविड अस्पताल में दो लोगों की मौत हुई है। पुलिस लाइन, नवाबगंज, चनेहटा समेत अन्य इलाकों में 11 संक्रमित मिले हैं। सक्रिय संक्रमितों की संख्या शुक्रवार शाम तक 607 पर पहुंच गई है। जिला प्रशासन ने इसके बाद साफ कर दिया कि अगर सक्रिय संक्रमित न बढ़े तो सोमवार से बाजार खोलने की अनुमति दे दी जाएगी।
पिछले हफ्ते थे 16 सौ से ज्यादा सक्रिय केस
जिले में पिछले हफ्ते जिले में 16 सौ से ज्यादा सक्रिय मामले थे। दो दिन पहले 448 संक्रमितों के स्वस्थ होने से सक्रिय संक्रमितों की तादाद एक हजार पहुंच गई थी। दो दिनों में सवा चार सौ सक्रिय केस और कम हो गए जिसके बाद अब उनकी तादाद 607 पहुंच गई है। रिकवरी दर देखते हुए शनिवार की शाम को ही सक्रिय संक्रमित छह सौ से कम होने की उम्मीद है।
मगर बना रहेगा फिर कोरोना कर्फ्यू का खतरा
रिकवरी रेट बढ़ गया है मगर संक्रमण के मामले अभी भी मिल रहे हैं। माना जा रहा है कि अगर केस बढ़े और सक्रिय संक्रमितों की संख्या फिर छह सौ के पार हो गई तो कोरोना कर्फ्यू फिर लागू होने का खतरा बना रहेगा। हालांकि अभी हर दिन छह हजार से ज्यादा सैंपलों की जांच में करीब 10-15 संक्रमित पाए जाने का ही औसत बना हुआ है। यह तादाद फिर न बढ़े, इसके लिए लोगों को कड़ाई से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
व्यापारियों के खिले चेहरे
यह व्यापारियों के लिए बहुत राहत भरी खबर है। हमने शासन-प्रशासन का पूरा सहयोग किया है और आगे भी करेंगे। बाजार खुलने पर कोविड नियमों का पूरा ध्यान रखा जाएगा।- राजेंद्र गुप्ता, अध्यक्ष उप्र व्यापार मंडल
बाजार खुलने पर मास्क अनिवार्य किया जाएगा। अगर कोई ग्राहक मास्क लगाकर नहीं आएगा तो उसे सामान नहीं देंगे। ऐसे ग्राहकों को कोविड के नियमों के प्रति जागरूक भी करेंगे।- आशीष अरोड़ा, युवा व्यापारी
हम कोविड नियमों का पालन करते हुए दुकान खोलने के पक्षधर हैं। सभी दुकानदारों से अपील है कि भीड़ न लगने दें। जो मास्क न लगाए, उसे सामान न दे। खुद भी बिना मास्क के दुकान पर न बैठे।- रामकृष्ण शुक्ला, महानगर अध्यक्ष पश्चिमी उप्र उद्योग व्यापार मंडल
कोरोना संक्रमण से व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ है। करीब सवा महीने बाद बाजार खुल रहा है इसलिए सभी दुकानदार को कोविड नियमों का पालन करते हुए दुकान खोलें, दुकान पर मास्क लगाएं। -विशाल श्रीवास्तव, अध्यक्ष उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल
रात में जारी रहेगा कोरोना कर्फ्यू
बरेली। शासन की गाइडलाइन के अनुसार जिन जनपदों में 600 या उससे कम एक्टिव केस रह गए हैं, उनमें कोविड नियमों का पालन करते हुए सुबह सात से शाम सात बजे तक सप्ताह में पांच दिन बाजार खुलेगा। शनिवार और रविवार को कड़ाई से साप्ताहिक बंदी लागू करते हुए बाजार में लगातार सैनिटाइजेशन कराने के भी आदेश दिए गए हैं। शाम सात से सुबह सात बजे तक कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा। ब्यूरो
सक्रिय कोरोना संक्रमितों का ग्राफ लगातार गिर रहा है। शुक्रवार को 607 सक्रिय संक्रमित रह गए हैं। शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी है। यदि संक्रमितों की संख्या न बढ़ी तो सोमवार को शासन की गाइड लाइन के अनुसार कोविड़ नियमों का पालन करते हुए बाजार खोला जा सकता है।