Victory Over Corona In Chhattisgarh: घटे कोरोना के मरीज, प्रदेश में पाजिटिविटी दर 2.9 फीसद

रायपुर। Victory Over Corona In Chhattisgarh: छत्‍तीसगढ़ में घटते कोरोना के मामलों से पाजिटिविटी दर 2.9 फीसद आ गई है। राज्य में गुरुवार को कोरोना के 1,619 मामले सामने आए हैं। वहीं 3,854 स्वस्थ और 22 की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सर्वाधिक मरीज रायगढ़ में 135, जशपुर में 111, सूरजपुर में 107, बलौदाबाजार बाजार में 78, रायपुर में 70, बिलासपुर में 42, दुर्ग में 38 समेत अन्य जिलों में मरीज मिले हैं। बता दें अब तक 9,76,760 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें से 9,34,243 स्वस्थ, 13.139 की मौत और 29,378 लोगों के इलाज चल रहा है।

कोरोना मीटर

नए – 1,619

सक्रिय – 29,378

स्वस्थ – 9,34,243

कुल – 9,76,760

मौत – 13,139

आज जांच – 54,144

रायपुर में मौत – 22

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com