बरेलीः अवैध खनन रुकवाने गए एसडीएम सदर और टीम पर हमला, फायरिंग

इज्जतनगर के गांव रजपुरा माफी की घटना, रिपोर्ट दर्ज

पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, दो मौके से फरार
बरेली। अवैध खनन की सूचना पर कार्रवाई को पहुंचे एसडीएम सदर विशु राजा और उनकी टीम को खनन माफिया ने कार आगे लगाकर घेराबंदी कर ली। टीम से मारपीट कर फायरिंग कर दी लेकिन वे लोग बाल-बाल बच गए। घटना की रिपोर्ट थाना इज्जतनगर में दर्ज कराई गई है।
इज्जतनगर क्षेत्र में खनन की शिकायत पर एसडीएम सदर सोमवार सुबह करीब पांच बजे कार्रवाई को निकले। पीलीभीत रोड पर उन्हें ट्रॉली में मिट्टी जाती दिखी लेकिन उसने अनुमति पत्र दिखाया तो छोड़ दिया। इसके बाद दो अन्य ट्रॉली मिलीं, जिनके पास कोई अनुमति नहीं थी। पूछताछ में उन्होंने इज्जतनगर के अब्दुल्लापुर माफी में नदी किनारे से खनन करके मिट्टी लाने की बात कही। एसडीएम ने दोनों ट्रॉलियां रुहेलखंड चौकी पर खड़ी करा दीं और मौके पर पहुंचे। वहां जेसीबी से खनन चल रहा था लेकिन उन्हें देखकर चालक जेसीबी लेकर चावड़ गांव की ओर भाग निकला। इसी दौरान एक टवेरा कार उनकी गाड़ी के आगे आकर खड़ी हो गई। उसमें बैठे रजपुरा माफी निवासी मुनीष, ऋषिपाल, लालकरन समेत अन्य अज्ञात हथियारबंद लोगों ने उन्हें घेर लिया। एसडीएम की सुरक्षा में लगे होमगार्ड सूरजपाल, छत्रपाल, स्टाफ के मनोज कुमार, प्रेमराज आदि बचाव में आए तो आरोपियों ने मारपीट कर फायरिंग कर दी। उन लोगों ने नाम प्लेट देखकर जातिसूचक गालियां दीं।
वायरलेस पर दौड़ी पुलिस
मामला बिगड़ते देख एसडीएम ने वायरलेस पर मेसेज किया तो सीओ तृतीय श्वेता यादव, इज्जतनगर इंस्पेक्टर नीरज मलिक फोर्स के साथ मौक के पर पहुंच गए। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे लेकिन उन्होंने एक व्यक्ति को लाइसेंसी बंदूक समेत दौड़ाकर पकड़ लिया। इस दौरान गांव की तमाम महिलाएं भी वहां इकट्ठी होकर पुलिस कार्रवाई का विरोध करने लगीं। मगर पुलिस ने सख्ती करके उन्हें खदेड़ दिया।
गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज
इस मामले में एसडीएम के अर्दली प्रेमराज की तहरीर पर थाना इज्जतनगर में बलवा, जानलेवा हमला, सरकारी कार्य में बाधा, अवैध खनन, एससी-एसटी और आयुध अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
गांव में चलती मिली अवैध मसाला फैक्टरी
कार्रवाई के दौरान ही एसडीएम ने रजपुरा माफी में घटनास्थल के पास एक मसाला फैक्टरी चलते देखी। इस पर उन्होंने एफएसडीए को कार्रवाई के निर्देश दिए। मौके पर पहुंची टीम ने फैक्टरी से 18 किलो मिर्च पाउडर, 15 किलो हल्दी पाउडर, धनिया मसाला, सरसों का तेल आदि बरामद किया है। वहां मौजूद लोग मसाला फैक्टरी संचालित करने की कोई अनुमति नहीं दिखा सके।
खनन की सूचना पर कार्रवाई को पहुंचे एसडीएम और टीम पर हमला किया गया था। घटना की रिपोर्ट दर्ज करके एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com