पंचायत उपचुनाव: आगरा में चार प्रधान समेत 2244 रिक्त पदों के लिए 12 जून को मतदान, अधिसूचना जारी

आगरा जिले में चार ग्राम प्रधान, तीन क्षेत्र पंचायत सदस्य और 2237 ग्राम पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों के लिए 12 जून को 15 ब्लॉक में उपचुनाव होगा। सोमवार को जिला प्रशासन ने उप चुनाव की अधिसूचना जारी की। जिले में 690 ग्राम पंचायतों में 198 पंचायतों का गठन नहीं हो सका है।

जिला प्रशासन के मुताबिक छह जून को ब्लॉक कार्यालय पर नामांकन होंगे। उसी दिन नामंकन पत्रों की जांच होगी। 7 जून को नाम वापसी और अपराह्न तीन बजे के बाद चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। 12 जून को मतदान होगा और 14 जून को मतगणना होगी। 

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि नामांकन पत्रों की बिक्री ब्लॉक कार्यालय से होगी। उन्होंने कहा कि उप चुनाव के लिए ग्राम पंचायतों में मुनादी कराई जाएगी। जिले में 15 अप्रैल को मतदान हुआ था। 2 मई को मतगणना के बाद अब दोबारा से रिक्त पदों के लिए उपचुनाव कराया जा रहा है।
सात प्रत्याशियों की मृत्यु से पद रिक्त
फतेहपुर सीकरी में रसूलपुर, खंदौली में कुबेरपुर, बिचपुरी में बरारा और जैतपुर कला की मढ़ेपुरा ग्राम पंचायत में परिणाम आने के बाद विजयी प्रत्याशियों की मृत्यु हो गई। एत्मादपुर, अकोला और खेरागढ़ ब्लॉक में एक-एक क्षेत्र पंचायत सदस्य की मृत्यु होने से पद रिक्त हैं। 

उप चुनाव का कार्यक्रम
नामांकन : 6 जून को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक।
प्रपत्रों की जांच : 6 जून को शाम पांच बजे से कार्य समाप्ति तक।
नाम वापसी : 7 जून को सुबह 8 बजे से अपराह्न तीन बजे तक।
चुनाव चिह्न आवंटन : 7 जून को अपराह्न तीन बजे से कार्य समाप्ति तक।
मतदान : 12 जून को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक।
मतगणना : 14 जून को सुबह 8 बजे से कार्य समाप्ति तक। 
 
20,29328 कुल मतदाता 
1432 मतदान केंद्र 
3408 मतदेय स्थल

ग्राम पंचायत सदस्यों के रिक्त पद
फतेहाबाद- 326
शमसाबाद-205
जगनेर-139
खेरागढ़-142
सैंया-183
अहीर-87
बिचपुरी-31
अकोला-189
अछनेरा-206
फतेहपुर सीकरी-192
बाह-252
पिनाहट-119
जैतपुर कला-166

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com