मोदी सरकार के सात साल: 20 हजार गांवों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी पार्टी, ये होंगे आयोजन

केंद्र की मोदी सरकार के सात वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 30 मई को भाजपा प्रदेश के 20 हजार गांवों में सेवा कार्य करेगी। पदाधिकारी, विधायक गांवों में पहुंचकर सेवा कार्य करेंगे। पार्टी के अग्रिम मोर्चों की ओर से रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने मंगलवार को प्रदेश पदाधिकारियों, क्षेत्रीय अध्यक्षों और जिला अध्यक्षों के साथ वर्चुअल संवाद कर होने वाले वाले कार्यक्रमों की कार्ययोजना तय की।

प्रदेश अध्यक्ष ने बैठक में समझाया कि कार्यकर्ताओं की ओर से किए जा रहे सेवा कार्यों और मोदी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना प्रत्येक कार्यकर्ता का कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि 30 मई को पार्टी के पदाधिकारी, विधायक व एमएलसी 20 हजार से अधिक सेक्टरों के किसी एक गांव में विभिन्न सेवा कार्यों करेंगे।

पार्टी के सभी मोर्चे बड़े स्तर पर रक्तदान अभियान चलाएंगे। इसमें बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता भी रक्तदान करेंगे। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी सरकार की ओर से की जा रही हिंसा पर भी वर्चुअल चर्चा होगी।

इससे पहले प्रदेश प्रभारी ने कहा कि मोदी सरकार के सात वर्ष के कार्यकाल में देश का अभूतपूर्व विकास हुआ है। कोरोना के खिलाफ मोदी सरकार की जंग को पूरे विश्व ने सराहा है। कोरोना महामारी की विषम परिस्थिति में भी एक मात्र भाजपा ही है जो जनता की सेवा में खड़ी है।
28-29 मई को होंगे रक्तदान शिविर
प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने बताया कि 28-29 मई को रक्तदान शिविर आयोजित होंगे। 30 मई को सभी सेक्टरों में सेवा कार्य किए जाएंगे। एक से तीन जून तक जिला स्तर पर पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं पर की जा रही हिंसा पर वर्चुअल चर्चा करेंगे।
 
रक्तदान शिविर के लिए प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर, 30 मई को होने वाले सेवा कार्यों के लिए गोविंद नारायण शुक्ला और पश्चिम बंगाल की हिंसा पर वर्चुअल बैठक के लिए अमरपाल मौर्य को प्रभारी नियुक्त किया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com