दर्दनाक हादसा: वाराणसी में पेड़ से टक्कर के बाद तेज रफ्तार कार के उड़े परखच्चे, 3 युवकों की मौत

वाराणसी के जंसा थाना अंतर्गत गोराई सुमेरापुर गांव के समीप रविवार रात अनियंत्रित कार पेड़ में टकराने से कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लेकर बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के मोर्चरी में भिजवाया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

कार सवार भदोही की ओर से वाराणसी आ रहे थे। वाराणसी-भदोही मार्ग स्थित गोराई सुमेरापुर गांव के पास रात लगभग 11:15 बजे भदोही की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही वेस्ट बंगाल नंबर की नीले रंग की कार अचानक पेड़ में टकरा गई। तेज आवाज सुनते ही आसपास के लोग घरों के बाहर निकल गए।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को कार के अंदर से निकाल कर बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। जबकि घायल एक युवक को पास के ही निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। पुलिस को कार के अंदर से शराब व बीयर की बोतलें मिलीं। 

 जंसा पुलिस के अनुसार मिर्जापुर के नारायणपुर निवासी रोहित सिंह (24), जोगीपुर पल्हैया निवासी प्रिंस सिंह और गोलू सिंह (दोनों भदोही) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि रवि सिंह की हालत  गंभीर है।
ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
छोटालालपुर स्थित बावनबीघा के पास रविवार रात ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर के बाद ट्रक चालक भाग निकला। घायलों को राहगीर विवेक सिंह ने एंबुलेंस से बीएचयू ट्रामा सेंटर भिजवाया।

राहगीर विवेक के अनुसार रिंगरोड ओवरब्रिज के नीचे बाइक सवार घायल अवस्था में छटपटा रहे थे। आसपास के लोगों के अनुसार बाइक सवार ट्रक की चपेट में आ गए। एक घायल युवक की जेब से मिले आधार कार्ड के अनुसार उसकी शिनाख्त जाल्हूपुर चौबेपुर निवासी अरविंद कुमार के रूप में हुई।

वहीं मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। बताया जा रहा था कि दोनों जल्हूपुर अपने घर जा रहे थे। लालपुर-पांडेयपुर थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात युवक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com