कानपुर: अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल से गिरकर डॉक्टर की पत्नी की मौत, पति पर हत्या का आरोप

कानपुर में बिठूर थाना क्षेत्र के सिंहपुर स्थित रुद्रा ग्रीन्स अपार्टमेंट में एक डॉक्टर की डॉक्टर पत्नी ने आठवीं मंजिल से कूदकर शुक्रवार देर रात जान दे दी। जानकारी मिलते ही शनिवार सुबह इलाहाबाद से कानपुर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने घटना को संदिग्ध बताया और पति पर हत्या का आरोप लगाया।

बिठूर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जबकि डॉक्टर पति को थाने में पूछताछ के लिए ले गई। मूल रूप से रायबरेली के रहने वाले डॉक्टर सुनील वर्मा बिठूर सिंहपुर स्थित रुद्रा ग्रीन्स अपार्टमेंट में टावर नंबर 5 की आठवीं मंजिल के फ्लैट नंबर आठ-ए में अपनी पत्नी डॉ. मंजू वर्मा (30) और डेढ़ साल के बेटे रुद्रांश के साथ रहते है।

डॉक्टर सुनील वर्मा वर्तमान में जालौन मैं तैनात हैं। मृतका मंजू वर्मा के पिता अर्जुन प्रसाद इलाहाबाद हाईकोर्ट न्यायाधीश के यहां पीआरओ हैं। अर्जुन प्रसाद ने बताया कि जनवरी 2019 को शादी सुनील के साथ की थी। शुक्रवार देर रात करीब 1:30 बजे सुनील के छोटे भाई सुधीर ने फोन करके बताया कि भाभी छत से नीचे गिर गई हैं।

सुबह जब वह अपने परिवार के साथ कानपुर पहुंचे तो पता चला कि मंजू की मौत हो चुकी है। मृतका के पिता का आरोप है कि दामाद सुनील ने फ्लैट लेने के लिए 40 लाख रुपए का लोन लिया था और वह लोन की किस्तें भरने के लिए मंजू से कहता था कि मायके वालों से पैसे लाओ और लोन की किस्तें भरो।

मृतका की मां रीना खुटार, भाई विष्णुकांत और दो बहने सरिता व गरिमा को जब हादसे की खबर लगी तो सभी बदहवास हो गए।मृतक डॉ. मन्जू वर्मा ने इलाहाबाद मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com