Weather in Bilaspur: बिलासपुर शहर हुआ पानी-पानी तो मई के तेवर हो गए ठंडे

Weather in Bilaspur: द्रोणिका के सक्रिय होने से शहर का मौसम बीते चार दिनों से बदला हुआ है। रविवार रात हुई बारिश के बाद अब मंगलवार की सुबह भी तेज अंधड़ के साथ रिमझिम बारिश हुई। यही वजह है कि साल की सर्वाधिक गर्मी जिस मई महीने में पड़ती है उसमें मंगलवार को अधिकतम तापमान गिरकर 33.4 डिग्री पर पहुंच गया है। आने वाले एक से दो दिनों में भी बारिश व अंधड़ की संभावना बनी हुई है।

मौसम विज्ञान केंद्र से मौसम का जो सिस्टम बताया गया है उसके मुताबिक एक चक्रीय चक्रवाती घेरा विदर्भ के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। एक उत्तर-दक्षिण द्रोणिका/हवा की अनियमित गति विदर्भ से केरल तक मराठवाड़ा और अंदरुनी कर्नाटक होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका मध्य पाकिस्तान और उससे लगे उत्तर राजस्थान से उप हिमालयन पश्चिम बंगाल और असम तक हरियाणा, उत्तर प्रदेश के मध्य भाग होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है।

प्रदेश में 12 मई को कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने या गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने तथा आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। इन हालात को देखते हुए संभावना जताई गई है कि बिलासपुर शहर समेत संभाग में भी कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अभी दो से तीन दिनों तक इसी तरह की स्थिति बनी रह सकती है। बाद में हालात सामान्य होने पर तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com